कोलकाता: किसानों को मिला ममता बनर्जी का साथ, कृषि बिल के खिलाफ गांधी मूर्ति पर देंगी धरना
कृषि सुधार कानूनों लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने आंदोलन और तेज करने की भी बात कही है. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने किसानो को अपना समर्तन दिया है. इसी कड़ी में आज ममता बनर्जी भी कृषि बिल के खिलाफ धरना देंगी.
![कोलकाता: किसानों को मिला ममता बनर्जी का साथ, कृषि बिल के खिलाफ गांधी मूर्ति पर देंगी धरना Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will protest against Agriculture Bill on Gandhi statue कोलकाता: किसानों को मिला ममता बनर्जी का साथ, कृषि बिल के खिलाफ गांधी मूर्ति पर देंगी धरना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/28004829/Mamata-Banerjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अब दीदी का साथ भी पूरी तरह मिल गया है. खुद ममता बनर्जी आज कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठेंगी. कोलकाता में तृणमूल की तरफ से 8 से 10 दिसंबर तक यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके आखिरी दिन ममता बनर्जी इसे संबोधित करेंगी. ममता दोपहर 3 बजे गांधी मूर्ति पहुंचेंगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र सरकार को 'जनविरोधी' कृषि कानूनों को तुरंत वापस ले लेना चाहिए या फिर इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को किसानों के अधिकारों को नष्ट करके सत्ता में नहीं रहना चाहिए.
ममता बनर्जी ने आंदोलनरत किसानों की मांगें न माने जाने और सरकार द्वारा तारीख पर तारीख दिए जाने पर भी चिंता जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा ता, "मैं किसानों, उनके जीवन और आजीविका के बारे में बहुत चिंतित हूं. भारत सरकार को किसान विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए. अगर ऐसा तुरंत नहीं किया जाता है, तो हम पूरे राज्य और देश में आंदोलन करेंगे. हम इन किसान विरोधी कानूनों का कड़ा विरोध करते हैं."
ममता ने कहा था कि केंद्र सरकार सब कुछ बेच रही है. उन्होंने कहा, "आप रेलवे, एयर इंडिया, कोयला, बीएसएनएल, बीएचईएल, बैंकों, रक्षा आदि को नहीं बेच सकते."
सीएम ने कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार अलिखित विघटनकारी और निजीकरण नीति को वापस ले. हमने अल्टीमेटम दिया है."
क्या है विरोध गौरतलब है कि सितंबर महीने में मॉनसून सत्र के दौरान केन्द्र सरकार की तरफ से पास कराए गए तीन नए कानून- 1. मूल्य उत्पादन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020, 2. आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 और 3. किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 का किसानों की तरफ से विरोध किया जा रहा है. किसानों को डर है कि इससे एमसीपी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और सरकार उन्हें प्राइवेट कॉर्पोरेट के आगे छोड़ देगाी. हालांकि, सरकार की तरफ से लगातार ये कहा जा रहा है कि देश में मंडी व्यवस्था बनी रहेगी. लेकिन, किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.
कोलकाता: जेपी नड्डा आज ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में रैली करेंगे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया संसद भवन, 3 गुना बड़ी होगी नई लोकसभाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)