Konkan Railway Route Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रविवार (14 जुलाई, 2024) की शाम भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण कोंकण रेलवे मार्ग (Konkan Railway Route) पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.


कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन शाम करीब पांच बजे विन्हेरे (रायगढ़) और दीवान खावती (रत्नागिरी) स्टेशनों के बीच एक सुरंग के ठीक बाहर हुआ. अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कोंकण रेलवे लाइन पर लैंडस्लाइड का मलबा गिरने की वजह से कई ट्रेन रद्द की गई. 


1. ट्रेन नंबर 50103 दिवा-रत्नागिरी पैसेंजर और ट्रेन नंबर 12133 मुंबई सीएसएमटी-मंगलूरु जंक्शन को रद्द कर दिया गया.
2. ट्रेन नंबर 20111 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव रद्द
3. ट्रेन नंबर 11003 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. रद्द
4. ट्रेन नंबर 50104 रत्नागिरी-दिवा पैसेंजर रेल रद्द
5. रेल नंबर 12051 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव जंक्शन रद्द
6. ट्रेन नंबर 10105 दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस रद्द की गई.
7. ट्रेन नंबर 50107 सावंतवाड़ी रोड -मडगांव रद्द की गई है.  


रेलवे ने क्या कहा? 
रेलवे ट्रैक से मलवा हटाने का काम जारी है. अधिकारी ने बताया कि कोंकण मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की पांच- छह ट्रेन रोक दी गई हैं. अधिकारी ने बताया कि पटरी साफ करने के लिए कर्मचारियों और मशीनों को घटनास्थल पर ले जाया गया है. 


गोवा (Goa) के पेरनेम में एक सुरंग के अंदर पानी भर जाने के कारण कोंकण रेलवे मार्ग ((Konkan Railway Route) पर ट्रेन परिचालन बुधवार (10 जुलाई) को एक बार फिर बाधित हो गया था. अधिकारियों ने बताया था कि सुरंग में पानी भरने के कारण कुछ ट्रेन रद्द करनी पड़ीं और कुछ के मार्ग में बदलाव करना पड़ा, जिससे कई रेलवे स्टेशन पर यात्री फंसे रहे. दरअसल, कोंकण रेल रूट महाराष्ट्र और गोवा को जोड़ता है. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Indian Railway: अब न होगा वेटिंग का झंझट और न ही सीट की टेंशन, इंडियन रेलवे का ये प्लान खत्म कर देगा यात्रियों की सारी सिरदर्दी