Konkan Shakti 2021: भारत और इंग्लैंड की सशस्त्र-सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच पहली ट्राई-सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज, 'कोंकण शक्ति 2021' का समुद्री चरण अरब सागर में कोंकण तट के पास शुरू हो गया है. इस अभ्यास का समुद्री चरण 24 अक्टूबर 2021 को हार्बर-फेज पूरा होने के बाद शुरू हुआ था. समुद्री चरण 27 अक्तूबर 2021 तक चलेगा.
समुद्री चरण की हुई शुरुआत
एक्सरसाइज के दौरान दोनों देशों की नौसैनाओं की टुकड़ियों को एक पूर्व निर्धारित स्थल पर समुद्री नियंत्रण हासिल करने के उद्देश्य से दो विरोधी ताकतों में विभाजित किया गया. एक बल का नेतृत्व पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग द्वारा किया गया, जिसमें फ्लैग शिप आईएनएस चेन्नई, भारतीय नौसेना के अन्य युद्धपोत और रॉयल नेवी के टाइप 23 फ्रिगेट एचएमएस रिचमंड शामिल थे. यूनाइटेड किंगडम कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के तहत संचालित अन्य बल जिसमें विमानवाहक पोत, एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड के अन्य नौसैनिक जहाज और भारतीय युद्धपोत शामिल थे.
संयुक्त कमान संचालन केंद्र की हुई स्थापना
दोनों बलों ने समुद्री दृष्टिकोण, हवाई दिशा और लड़ाकू विमानों (मिग 29केएस और एफ35बीएस) द्वारा स्ट्राइक ऑपरेशन्स, हेलीकाप्टरों (सागर राजा, चेतक और वाइल्डकैट) से क्रॉस कंट्रोल, समुद्री युद्ध (वॉर-एट-सी) परिदृश्यों के माध्यम से पारगमन और विस्तारयोग्य हवाई लक्ष्यों पर बंदूक से निशाना लगाना जैसे अभ्यासों के साथ एकीकृत किया. सैन्यदलों के अनुकूलन के बाद संयुक्त कमान संचालन केंद्र की स्थापना की गई. इसके बाद दोनों बलों ने उन्नत हवाई और उप-सतही अभ्यासों के साथ समुद्र में पूर्वनिर्धारित भेंट की.
दोनों देशों ने किया हवाई हमले और फॉरमेशन का संयुक्त फ्लाई पास्ट
एक्सरसाइज के दौरान भारतीय समुद्री गश्ती विमान डोर्नियर, भारतीय नौसेना के मिग 29के, रॉयल नेवी के एफ35बी और भारतीय वायु सेना के सुखोई एसयू-30 और जगुआर की संयुक्त फॉरमेशन ने हवाई हमले और फॉरमेशन से संयुक्त फ्लाई पास्ट किया. भारतीय स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी से उप-सतही अभ्यास और रॉयल नेवी द्वारा पानी के नीचे रिमोट नियंत्रित वाहन ईएमएटीटी से रात के दौरान अभ्यास किए गए. भारतीय एमपीए, पी8आई ने भी इस अभ्यास में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की ज़मानत पर आज नहीं हुआ फैसला, कल फिर होगी अर्ज़ी पर सुनवाई