Koo Year Ender on ABP: कौन है साल 2021 का सबसे बड़ा नेता, सबसे बेहतरीन फिल्म, कू यूजर्स ने दिए ये जवाब
Koo Year Ender: 2021 के तमाम आयोजनों और घटनाओं के बीच मेड-इन-इंडिया माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म KOO पर एबीपी न्यूज ने साल का सबसे बड़ा पोल कैंपेन चलाया था #KooYearEnderOnABP, जिसमें लोगों ने सवालों के जवाब दिए थे.
ABP News Year Ender: साल 2021 का आज आखिरी दिन है. कल से नए सपने, नई उमंग और नया जोश होगा. साल 2022 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन साल 2021 में जहां कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया. भारत ने अपने पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को विमान दुर्घटना में खोया तो ओलंपिक में गोल्ड भी हासिल किया. हालांकि टी20 विश्व कप में जो उम्मीदें लोगों को थीं वो टीम इंडिया पूरी नहीं कर पाई. साल 2021 के इन तमाम आयोजनों और घटनाओं के बीच मेड-इन-इंडिया माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म KOO पर एबीपी न्यूज ने साल का सबसे बड़ा पोल कैंपेन चलाया था.#KooYearEnderOnABP
ये कैंपेन एबीपी न्यूज के Year Ender शो जंग जश्न और जीत का हिस्सा था, जिसमें हमने लोगों से साल के बड़े सवालों पर उनकी राय मांगी थी. सवाल हर मुद्दे पर पूछे गए थे जैसे साल का सबसे बड़ा खेल इवेंट, सबसे बड़ा नेता, सबसे बेहतरीन वेब सीरीज इत्यादि.
आइए आपको बताते हैं सवाल और उनके जवाब.
1. साल का सबसे बड़ा नेता?
नरेंद्र मोदी - 70%
योगी आदित्यनाथ - 15%
अखिलेश यादव - 9%
ममता बनर्जी - 6%
2. साल का सबसे उपयोग हुआ शब्द?
तालिबान - 42%
रेमडेसिविर - 25%
टूल किट - 17%
ओमिक्रोन - 16%
3. साल की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज?
द फैमिली मैन - 39%
एस्पिरेंट्स - 24%
ढिंढोरा - 22%
मनी हीस्ट - 15%
4. साल का सबसे बड़ा खेल इवेंट?
आईपीएल - 44%
टोक्यो ओलंपिक - 31%
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप - 23%
यूरो कप - 2%
5. साल की सबसे बड़ी घटना?
किसान आंदोलन - 43%
अफगानिस्तान सत्ता परिवर्तन - 42%
पश्चिम बंगाल चुनाव - 13%
तौकते तूफान - 2%
6. साल की सबसे बेहतरीन फिल्म?
शेरशाह - 35%
जय भीम - 34%
राधे - 18%
83 - 13%
7. साल की सबसे बड़ी शख्सियत?
सिद्धार्थ शुक्ला - 37%
नीरज चोपड़ा - 35%
शहनाज़ गिल - 25%
एलन मस्क - 3%
ये भी पढ़ें
KOO Year Ender: साल 2021 में किस शब्द का हुआ सबसे ज्यादा इस्तेमाल? KOO के यूजर्स ने दिया ये जवाब