Koo एक मेड इन इंडिया ऐप है. ये ट्विटर की तरह ही एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जो  देश की नौ अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. कू ऐप को भारत सरकार की ओर से 'आत्मनिर्भर ऐप 2020' का सम्मान भी मिल चुका है. इसके साथ ही कू ऐप पर अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज भी जुड़े हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हैं. यह सभी सेलिब्रिटी अलग-अलग मुद्दों पर कू एप के जरिए अपनी बात रखते रहते हैं.


एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों और रीडर्स तक अलग-अलग तरीके से बेबाक और निष्पक्ष होकर लगातार खबरें पहुंचा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के बीच Koo ऐप पर एबीपी न्यूज़ को फॉलो कर आप देश दुनिया की खबरों से जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही, वायरल हो रही चीजों और अन्य विशेषण पर अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं.




एकदम फ्री है Koo App
Koo App माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जैसे ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यहां यूजर्स सार्वजनिक तौर पर अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स को फॉलो भी कर सकते हैं. इस ऐप में कैरेक्टर लिमिट 400 तय की गई है. यूजर्स अपने मोबाइल नंबर के जरिए Koo App में Sign Up कर सकते हैं. इसके अलावा इसे अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट के साथ भी लिंक किया जा सकता है. ये iOS और Google Play Store पर अवेलेबले है.  


Koo App एक फ्री ऐप है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर के साथ ही ऐपल ऐप स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर Koo App सर्च करना होगा. इतना करने के बाद आपको सबसे पहले 'Koo, Connect with Indians in Indian Languages' नजर आएगा. जिसे वैरिफाई करने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-
क्या है Koo App और क्यों सोशल मीडिया पर हो रही है इसकी चर्चा, जानें सबकुछ