Koo App 2021: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo के लिए पिछला साल यानी 2021 काफी शानदार रहा. इस मेड इन इंडिया ऐप ने 2021 में ही अपने पहले दो करोड़ डाउनलोड्स का माइलस्टोन छू लिया. Koo ने भारतीय लोगों को अपनी मातृभाषा में अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाने का मौका दिया. इसके जरिए करोड़ों लोगों ने अपने विचारों को सैकड़ों और हजारों लोगों तक पहुंचाया. 


Koo ऐप के यूजर्स में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. इस दौरान इस ऐप ने अपने यूजर्स को #SabseBadaStadium के साथ जुड़ने को कहा और उन्हें क्रिकेट का एक अलग तरह का अनुभव दिया. इसी अभियान के तहत क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी और कमेंटेटर भी जुड़े. वो इस ऐप के जरिए अपनी भाषा में अपने फैंस के साथ सीधे तौर पर जुड़ते थे. 


अगले 1 साल में 10 करोड़ यूजर्स का टारगेट
Koo ऐप का दावा है कि अगले एक साल में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके होंगे. क्योंकि इसके डाउनलोडर्स की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके अलावा कू की तरफ से एक अलग तरह का कैंपेन शुरू किया गया है. कू ने अपना पहला टेलीविजन कैंपेन शुरू किया. इसका मकसद था लोगों को अपनी भाषाओं में खुलकर बातचीत करना और एक दूसरे के साथ जोड़ना. अपने पसंद की भाषा में यूजर्स अपनी कम्युनिटी के साथ जुड़ सकते हैं. उनसे आसानी से बातचीत कर सकते हैं. 


22 भाषाओं में संवाद का टारगेट
इन विज्ञापनों को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान लॉन्च किया गया था. इन्हें ओगिल्वी इंडिया ने तैयार किया था और तमाम बड़े स्पोर्ट्स चैनलों में दिखाया गया. इन विज्ञापनों ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं थीं. Koo एक ऐसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जो लोगों को उनकी भाषाओं में संवाद करने का मौका देने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक ऐप ने 10 भाषाओं को शामिल किया है. इस ऐप की एक और खासियत है, कि ये मूल टेक्स्ट से जुड़े संदर्भ और भाव को बनाए रखते हुए यूजर्स को रियल टाइम में कई भाषाओं में अनुवाद कर अपना मैसेज भेजने में सक्षम बनाता है. ऐप की तरफ से बताया गया है कि जल्द ही इसमें 22 भाषाओं में लोग अपना संवाद कर सकते हैं. इस पर लगातार काम जारी है. 


एशिया पैसिफिक का हॉट डिजिटल ब्रांड
इसके अलावा एम्प्लिट्यूड की तरफ से बनाई गई द प्रोडक्ट रिपोर्ट 2021 में Koo ऐप को एशिया पैसिफिक क्षेत्र के अगले 5 सबसे हॉट प्रोडक्ट्स की लिस्ट में नंबर 3 पायदान पर रखा गया ता. इस रिपोर्ट में सिर्फ दो भारतीय ब्रांड शामिल थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि कू ऐप लोगों के डिजिटल जीवन को आकार देने वाले सबसे उभरते भारतीय डिजिटल उत्पादों में से एक है. 


ये भी पढ़ें - Trending News: दुल्हन ने शादी में बजाया ये गाना और किया डांस, दुल्हे ने गुस्से में आकर दिया तलाक