Korean Viral Video: कोरियन ब्लॉगर की हिंदी सुन चौंक जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Korean Speaks Hindi: कोरियन ब्लॉगर भारत घूमने आया है जो हिंदी में चाय का ऑर्डर दे रहा है, इसकी हिंदी सुन आप भी दंग रह जाएंगे.
![Korean Viral Video: कोरियन ब्लॉगर की हिंदी सुन चौंक जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो korean blogger order tea in hindi Korean Viral Video: कोरियन ब्लॉगर की हिंदी सुन चौंक जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/b14d1cbdd6b13273ca2b3a14de6e0d931675097607928664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korean Viral Video : यदि आप नियमित रूप से सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, तो आपने कई वीडियो ब्लॉगर को देखा होगा जो अपने ब्लॉग में नई-नई जगहों को दिखाने की कोशिश करते हैं.
ऐसे ही एक कंटेंट क्रिएटर हैं कोरिया के योंग ह्वी ली. जो दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा करते हैं, वो इस समय भारत में हैं. उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग देशों के अपने अनुभवों को साझा किया है. इन्हीं के बीच एक वीडियो है जिसमें वह चाय का ऑर्डर देते नजर आ रहे हैं और वह भी हिंदी बोलते हुए.
कोरियन ब्लॉगर की हिंदी
इस वीडियो को योंग ह्वी ली ने पोस्ट करते हुए लिखा , "POV: आपको भारतीय चाय पसंद है." क्लिप में वो कोरियाई भाषा में बोलते हुए दिखाई देते हैं और बताते हैं कि वह क्या करने जा रहे हैं. जल्द ही, वह एक दुकान पर जाते हैं और दुकानदार से कहते हैं, एक कुल्लड़ चाय दीजिए. आगे वो कहते हैं कि मैं जब भी भारत में होता हूं तो ये चाय पीता हूं. वीडियो के आखिर में सबको 'नमस्ते' कहते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करने के बाद से इसे 4.8 लाख से अधिक बार देखा गया है, इसके साथ ही इसे 70 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "भाई आपका हिंदी उच्चारण काफी प्यारा है!" दूसरे यूजर ने लिखा, "तुम इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते हो." एक यूजर ने लिखा, "सर्दियों में चाय जरूरी है!" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "यह जानकर अच्छा लगा कि आप भारतीय चाय का आनंद ले रहे हैं, लेकिन आपका हिंदी उच्चारण बहुत प्यारा है."
ये भी पढ़ें : BBC documentary: कर्नाटक कांग्रेस दिखाएगी BBC डॉक्यूमेंट्री, कहा- कश्मीर फाइल्स की तरह इसे भी पूरे देश में दिखाना चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)