कोटा: जे के लोन अस्पताल में मौत का आंकड़ा 110 पहुंचा, पीडियाट्रिक विभाग के HOD बदले गए
जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेश दुलारा ने बताया कि टूटी हुई खिड़कियों की पॉलीकार्बोनेट शीट से मरम्मत कराई गई है. बालरोग विभाग के अध्यक्ष के अधीन एक टीम बनाई गई है जो अपनी समीक्षा रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंपेंगी.
कोटा: कोटा के जे के लोन अस्पताल में दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक 110 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से 10 मौत जनवरी महीने के 4 दिनों के भीतर हुई हैं. इस बीच अस्पताल में बालरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ अमृत लाल बैरवा की जगह कोटा मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ जगजीत सिंह को विभागाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही बच्चों के 4 नए डॉक्टरों की भी नियुक्ति की गई है.
जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेश दुलारा ने बताया कि टूटी हुई खिड़कियों की पॉलीकार्बोनेट शीट से मरम्मत कराई गई है. अस्पताल में 51 वार्मर काम कर रहे हैं. बाकी की रिपेयरिंग कराई जा रही है. 28 नेबुलाइज़र और 5 ऑक्सिमीटर दिए गए हैं. नए उपकरण मंगाए गए हैं और कुछ उपकरणों की सीएमसी (comprehensive annual maintinenece contract) जारी की गई है. बालरोग विभाग के अध्यक्ष के अधीन एक टीम बनाई गई है जो अपनी समीक्षा रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंपेंगी.
शुक्रवार को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल का दौरा किया था. शनिवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अस्पताल पहुंचे थे. वहीं केन्द्र सरकार की ओर से गठित हाई लेवल टीम भी अस्पताल के दौरे पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाओं के बीच भारत की चुनौतियों का पंचनामा