कोटाः राजस्थान के कोटा में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मौत का आंकड़ा 105 पहुंचने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आज जे के लोन अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से पहले अस्पताल प्रशासन मंत्री की आगवानी में कारपेट भी बिछा दिया. जैसे ही मीडिया की नजर पड़ी आनन-फानने में कारपेट को हटाया गया. कारपेट बिछाने को लेकर मरीजों के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री को सबकुछ ठीक दिखाएंगे.


स्वास्थ्य मंत्री को सबकुछ अच्छा दिखाने के लिए प्रशासन ने रातों-रात अस्पताल का कायाकल्प शुरू कर दिया. सभी वार्ड में सफाई और पुताई करवाई जा रही है. बेड पर नई चादरें बिछा दी गईं हैं. यहां तक कि सुबह 8 बजे ही सभी डॉक्टर अपने-अपने ऑफिस पहुंच गए.


मंत्री दौरे से पहले रंग रोगन जारी


स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के हॉस्पिटल पहुंचने के पहले वार्डों का रंग रोगन करवाया जा रहा है. हॉस्पिटल में साफ सफाई का काम जोरों पर है. डिलीवरी के फौरन बाद महिलाओं को रखने वाले वार्ड में बल्ब लगाया गया है. पहले इस वॉर्ड में बल्ब नहीं लगा हुआ था.


पहले जच्चा को बिना गद्दे जमीन पर लिटाया जा रहा था जो कि आज सुबह से सभी को बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है. मंत्री के दौरे से पहले खिड़की की जालियों पर पर्दे लगाए गए हैं.


हर्षवर्धन ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है. उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के इलाज में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की एक टीम को भी राजस्थान के लिए रवाना किया गया है, ताकि वहां बच्चों की मौत रोकी जा सके.


बच्चों का मौत पर राजनीति शुरू


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा नवजात शिशुओं की मौत को लेकर राजस्थान सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा.


वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार बीमार शिशुओं की मौत पर पूरी तरह संवेदनशील है और इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.


सोनिया गांधी नाराज


मामले के राजनीतिक तूल पकड़ने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे से बच्चों की मौत और अशोक गहलोत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ली.


गहलोत की सफाई


सोनिया की नाराजगी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया,'' जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है. हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे. मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.''


CAA: सपा नेता का अजीबोगरीब बयान, कहा- कानून का विरोध कर रहे लोगों को हमारी सरकार देगी पेंशन