राजस्थानः टोल नहीं देने पर विवाद, पुलिसकर्मी की पत्नी ने टोल प्लाजा कर्मियों पर बरसाए डंडे
महिला ने एक डंडे से प्लाजा के अंदर लगे कांच को को तोड़ दिया. पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक सिमलिया टोल प्लाजा पर चलता रहा. घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होता रहा.
सीमल्या (कोटा): राजस्थान के कोटा-बारां हाईवे 27 पर सीमल्या कस्बे के पास टोल प्लाजा पर सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. टोल विवाद को लेकर कार में सवार मध्यप्रदेश के हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने मौके पर जमकर उत्पात मचाया. महिला अपने पति के साथ कोटा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सिमलिया टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए गुजरना चाहती थी. ऐसा करते देख टोल कर्मियों ने गाड़ी को रोक दिया और टोल पर्ची कटवाने के लिए कहा.
वाहन रोके जाने से नाराज हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी कार से उतरकर कर्मियों को हटने की हिदायत दी. जब उन लोगों ने महिला की बातों को अनसुना कर दिया तो वह उनपर टूट पड़ी.
गुस्से से आग बबूला हुई हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने डंडे से टोल कर्मियों पर हमला शुरू कर दिया. इस दौरान जो भी महिला के निशाने पर आया उसके साथ मारपीट की. इसके बाद भी महिला ने टोल प्लाजा में अंदर केबिन में घुसकर तोड़फोड़ की.
महिला ने एक डंडे से प्लाजा के अंदर लगे कांच को को तोड़ दिया. पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक सिमलिया टोल प्लाजा पर चलता रहा. घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होता रहा.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामले की जानकारी ली. फिलहाल, दोनों तरफ से सिमलिया थाने में शिकायत दी गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मुंबई में रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक