कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामला: SIT ने सुखबीर बादल को समन भेजा, प्रकाश सिंह बादल से हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में एसआईटी ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से चंडीगढ़ के सेक्टर-चार स्थित बादल के सरकारी एमएलए फ्लैट में करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी.
चंडीगढ़: पंजाब के कोटकपूरा में 2015 में हुई पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को समन भेजा है. एसआईटी ने उन्हें 26 जून को सेक्टर 32, गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ में पेश होने के लिए कहा है.
बता दें एसआईटी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से इस मामले में मंगलवार को पूछताछ की थी. चंडीगढ़ के सेक्टर-चार स्थित बादल के सरकारी एमएलए फ्लैट में एसआईटी ने उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी.
इससे पहले एसआईटी ने अकाली दल के संरक्षक से मोहाली में 16 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन 93 वर्षीय बादल ने अपनी खराब तबीयत का हवाला देकर पूछताछ की तारीख बदलने का आग्रह किया था.
मई में हुआ था नई एसआईटी का गठन
राज्य सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर मई में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल. के. यादव के नेतृत्व में कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया.
फरीदकोट में 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी और इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी की घटना हुई थी. उस वक्त प्रकाश सिंह बादल प्रांत के मुख्यमंत्री थे. कोटकपूरा घटना के सिलसिले में 14 अक्टूबर 2015 और सात अगस्त 2018 को दर्ज दो प्राथमिकियों की जांच नई एसआईटी कर रही है. यह पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. पूर्ववर्ती एसआईटी ने 2018 में बादल से पूछताछ की थी. उस वक्त बादल ने कहा था कि एसआईटी ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित है’’ और जांच उन्हें बदनाम करने का प्रयास है.
पुलिस ने 2015 में फरीदकोट के बहबल कलां में इसी तरह के प्रदर्शन पर गोलीबारी की थी, जिसमें दो लोग मारे गए थे. उस मामले में अलग से जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:
कल होगी पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा