शिमला: सीबीआई ने बलात्कार के एक आरोपी की हिरासत में मौत के मामले में हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदरी जैदी और सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.


सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, पेशे से मजदूर नेपाल के सूरज सिंह (29) की हिरासत में हुई मौत के मामले में आईजीपी, थियोग के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, कोटखाई के तत्कालीन थाना प्रभारी, एक सहायक उप निरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल अैर एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.


 


शिमला के कोटखाई इलाके में चार जुलाई को एक नाबालिग लड़की का बलात्कार कर उसकी हत्या करने के मामले में छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, सूरज उनमें से एक था. 17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात को सूरज की एक सह-आरोपी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इस घटना पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था.


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार लोगों को शिमला में आज एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें चार सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.’’ 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जैदी,जो विशेष जांच दल के प्रमुख थे, थियोग के डीसीपी मनोज जोशी, एसएचओ राजेंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह, मोहन लाल और रफीक अली और कांस्टेबल रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.


हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मामले की जांच बाद में सीबीआई को सौंप दी थी. एजेंसी ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार एवं हत्या और हिरासत में संदिग्ध की मौत के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं.


दसवीं कक्षा की छात्रा चार जुलाई को लापता हो गई थी और उसका निर्वस्त्र शव छह जुलाई को कोटखाई के हलीयाला जंगलात से बरामद किया गया था.