Kozhikode Twin Blast: केरल HC ने बम धमाके के दो आरोपियों को रिहा किया, साल 2011 में NIA ने सुनाया था आजीवन कारावास का फैसला
Kozhikode Twin Blast: नजीर और अन्य आरोपियों के खिलाफ तीन मार्च, 2006 को कोझिकोड केएसआरटीसी और मुफस्सिल बस स्टैंड पर बम विस्फोटों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया गया था.
![Kozhikode Twin Blast: केरल HC ने बम धमाके के दो आरोपियों को रिहा किया, साल 2011 में NIA ने सुनाया था आजीवन कारावास का फैसला Kozhikode Twin Blast: Kerala HC releases two bomb blast accused, in 2011, NIA had given life imprisonment verdict Kozhikode Twin Blast: केरल HC ने बम धमाके के दो आरोपियों को रिहा किया, साल 2011 में NIA ने सुनाया था आजीवन कारावास का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/3e1344346c5b04c4ca05f8a4dbc825ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kozhikode Twin Blast: केरल हाई कोर्ट ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (LET) के कथित सदस्य थडियांतेविदा नज़ीर और शफास को बरी कर दिया है, कोर्ट का ये फैसला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लिए बड़ा झटका है. दरअसल इन दोनों को साल 2011 में दोषी ठहराया गया था. उस वक्त एनआईए की विशेष अदालत ने नज़ीर और शफास को साल 2006 में हुए कोझीकोड दोहरे विस्फोटों के सिलसिले में दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
हालांकि कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पहले आरोपी नजीर और चौथे आरोपी शफास ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया. अदालत ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ पहले आरोपी नजीर और चौथे आरोपी शफास द्वारा दायर अपील को स्वीकार कर लिया.
नजीर और अन्य आरोपियों के खिलाफ तीन मार्च, 2006 को कोझिकोड केएसआरटीसी और मुफस्सिल बस स्टैंड पर बम विस्फोटों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया गया था. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने नजीर और शफास दोनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधों का दोषी पाया था और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
आरोपियों के खिलाफ कोई विश्वसनीय सबूत नहीं
अपने आदेश में, उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसा कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है जिनसे आरोपियों को उचित संदेह से परे दोषी ठहराया जा सके. न्यायालय ने कहा, ‘‘हम घटना के लगभग चार साल बाद, एनआईए द्वारा अपने हाथ में लिए गए मामले में जांच की कठिनाई को समझते हैं. एक अन्य विस्फोट मामले में तीसरे आरोपी (ए 3) की गिरफ्तारी तक जांच अधिकारी लगभग चार साल से अंधेरे में तीर चला रहे हैं.’’
अभियोजन पक्ष के अनुसार, दूसरी घटना (सांप्रदायिक दंगा मामले) में आरोपियों को जमानत देने से इनकार करने के कारण, नजीर और शफास सहित नौ आरोपियों पर दोहरे विस्फोटों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया गया था, जिसमें 142 में से 136 आरोपी लगभग साढ़े चार साल तक विचाराधीन कैदी के रूप में कैद रहे.
बस स्टैंड के अंदर दो स्थानों पर दो बम विस्फोट हुए थे
तीन मार्च, 2006 को कोझिकोड में अपराह्र 12.30 से 1.00 बजे के बीच केएसआरटीसी और मुफस्सिल बस स्टैंड के अंदर दो स्थानों पर दो बम विस्फोट हुए. मामले क्रमशः कस्बा और नदक्कवु पुलिस थानों में दर्ज किए गए थे, जिन्हें बाद में अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (सीबीसीआईडी) को सौंपा गया था और फिर इन मामलों की जांच एनआईए को सौंपी गई थी. दक्षिण भारत में आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्ध सरगना नजीर को 2009 में गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न मामलों के सिलसिले में जेल में है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: एंबुलेंस के लिए नहीं थे पैसे, बाइक से ही घर लाना पड़ा अपने बेटे का शव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)