Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी (KP Gosavi) को पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद केपी गोसावी ने एक वीडियो जारी करके अपने ऊपर लग रहे वसूली के आरोपों को गलत बताया है. गोसावी ने कहा कि पुलिस प्रभाकर सैल के दावों का सच जानने के लिए उसके फोन रिकॉर्ड खंगाले जाने चाहिए. इसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा. गोसावी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था.
गोसावी ने क्या-क्या कहा है?
केपी गोसावी ने वीडियो जारी कर कहा, ‘’ सैम डिसूजा के बारे में प्रभाकर सैल जो कह रहा है कि उसे यहां खड़ा किया गया था, वहां खड़ा किया गया था, इतने पैसे लिए गए थे, उतने पैसे लिए गए थे, सैम डिसूजा से किसकी बात हो थी, कितने पैसे सैम डिसुजा से लिए गए और प्रभाकर को क्या ऑफर मिला था? ये सब आपको प्रभकार के पांच दिन के मोबाइल से मिल जाएगा. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि प्रभाकर और उसके दो भाइयों की सीडीआर रिपोर्ट, उसके चैट्स, मेरे चैट्स निकालें.’’
गोसावी ने आगे कहा, ‘’मैं प्रभाकर सैल के साथ चैट में कह रहा हूं कि इतने पैसे लेकर आ, उतना पैसे लेकर आ. मेरा इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का धंधा है, जिसमें कई लोगों के पास पैसे पेंडिंग है. उनको लेकर चैट की गई है. 2 तारीख के बाद प्रभाकर सैल के फोन पर किसके किसके बीच बात हुई, जो कन्वर्सेशन डिलीट की गई, वह निकाले जाएं.’’
गोसावी ने मुंबई पुलिस से की जांच की मांग
गोसावी ने कहा, ‘’अब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो प्रभाकर के बारे में भी पूरी जानकारी निकाली जाए. कौन मंत्री इसके पीछे है, इसकी जानकारी पुलिस को निकालनी चाहिए.’’ गोसावी ने कहा, ‘’एक मराठी मानुस होने के नाते मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे पीछे कोई मंत्री,कोई नेता, चाहे विपक्ष का हो या सरकार का हो, वह मुझे सपोर्ट करें और मेरी इस बात को लेकर पुलिस को जांच के लिए कन्वेंश करे. सच सामने आएगा.’’
केपी गोसावी के कथित बॉडीगार्ड प्रभाकर ने किए थे खुलासे