Karnataka Congress Leader: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली के उस बयान की मंगलवार को निंदा की जिसमें उन्होंने (जरकीहोली ने) कहा था कि हिंदू शब्द की उत्पत्ति ईरान से हुई है और इसका मतलब अश्लील और अपमानजनक होता है. 


बोम्मई ने शहर में अपने कार्यक्रमों के बाद उडुपी हेलीपैड पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जारकीहोली के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जारकीहोली के बयान की सभी लोगों द्वारा निंदा किये जाने की जरूरत है.  


'क्यों चुप है राहुल गांधी?'
बोम्मई ने हैरानगी जताते हुए कहा कि राहुल गांधी और सिद्धरमैया सहित कांग्रेस के नेता इस बयान पर खामोश क्यों हैं. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या कांग्रेस उनके (जारकीहोली के) बयान का समर्थन करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जारकीहोली की टिप्पणी अकस्मात नहीं है और यह अल्पसंख्यक समुदायों का वोट हासिल करने के उद्देश्य से की गई है. 


उन्होंने आरोप लगाया कि जारकीहोली के पास हिंदू धर्म के बारे में अधूरा ज्ञान है और वह गहन अध्ययन किये बिना बयान दे रहे हैं, जो इस धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा. 


'क्या बोले थे जारकीहोली?'
केपीसीस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने बेलगावी स्थित निप्पनी में रविवार को एक रैली में कहा था कि ‘हिंदू’ शब्द की उत्पत्ति ईरान से हुई है और यह शब्द ईरान, इराक, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान से संबद्ध है. उन्होंने कहा था कि इस शब्द का मूल अर्थ अश्लील और अपमानजनक है. हालांकि कांग्रेस ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि सतीश का बयान उनकी निजी राय है न कि पार्टी का बयान है और पार्टी ने उनसे उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.


Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण से कैसे आती हैं समुद्र में लहरें, मन में क्यों उठता है ज्वार-भाटा?