Krishna Janmashtami 2021: पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर देश में प्रत्येक कृष्ण मंदिर की सजावट की जाती है और रात में 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र, वृष राशि, जयंती योग में रात को 12 बजे हुआ था.


देश में हर साल जन्माष्टमी पर मंदिरों को बढ़िया तरीके से सजाया जाता है. इस बार भी कुछ प्रसिद्ध मंदिरों पर लगी रंग-बिरंगी रोशनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इसी क्रम में जन्माष्टमी के अवसर पर कानपुर के जेके मंदिर में लाइट एंड म्यूजिक शो देखा गया.






इसके अलावा मथुरा में जेल के कैदी जन्माष्टमी मनाते हुए दिखे. वे गाते, नृत्य करते और संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखे.






वहीं जन्माष्टमी पर मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की.






इसके साथ ही असम में गुवाहाटी के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी समारोह की धूम दिखी.






वहीं पंजाब में जन्माष्टमी पर जालंधर में श्री राधा कृष्ण पाठशाला मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई.







यह भी पढ़ें:
Janmashtami 2021 Mantra: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, इस दुर्लभ शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें संतान प्राप्ति का मंत्र
Janmashtami 2021: धन-संपत्ति, संतान, नौकरी पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन पढ़ें ये पाठ, मिलेंगे 10 लाभ