भगवान कृष्ण को सबसे बड़ा मनचला बताने वाले प्रशांत भूषण ने मांगी माफी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के एंटी रोमियो स्कवॉड पर तंज कसते हुए भगवान कृष्ण को सबसे बड़ा मनचला बताने वाले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने माफी मांग ली है. प्रशांत भूषण ने आज ट्वीट कर इस बात को माना है कि उनके पिछले ट्वीट से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. प्रशांत भूषण ने माफी मांगते हुए विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
I realise that my tweet on Romeo squads&Krishna was inappropriately phrased&unintentionally hurt sentiments of many ppl. Apologize&delete it
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 4, 2017
इसे मुद्दे पर प्रशांत भूषण पर चौतरफा हमले किए जा रहे थे. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना की जा रही थी. आम लोगों ने वरिष्ठ वकील के आलोचना के तरीके और उनकी समझ से खासे नाराज़ थे.
आपको बता दें कि भगवान कृष्ण को मनचला बताने पर प्रशांत भूषण के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई हैं.
भगवान श्री कृष्ण को सबसे बड़ा मनचला बताने पर प्रशांत भूषण के खिलाफ केस दर्ज
बीजेपी का हमला
प्रशांत भूषण के ट्वीट के जवाब में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया ‘कृष्ण को समझने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे. कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. दुख की बात है.’
कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। दुःख की बात है। https://t.co/iYk5YkOqq1 — Sambit Patra (@sambitswaraj) April 2, 2017
स्वराज अभियान का बचाव
हालांकि, स्वराज अभियान ने प्रशांत भूषण का बचाव किया था. उनका तर्क था कि ट्वीट यूपी के ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के कारगुज़ारोयों पर है. ये टिप्पणी यूपी में चल रहे रोमियो प्रकरण पर है, जिसमें यहाँ वहाँ धर पकड़ चल रही है, किसी भी महिला पुरुष को साथ देखकर कार्रवाई हो रही है, भाई बहन तक पकड़े जा रहे हैं.