KTR Summon: ACB और ED की जांच के घेरे में KTR, साउथ में क्यों आया भूचाल, समझिए
KTR Inquiry: बीआरएस अध्यक्ष केटीआर एसीबी की पूछताछ के लिए पहुंचे. इस दौरान कई बीआरएस नेताओं को नजरबंद किया गया. केटीआर के साथ जगदीश्वर रेड्डी और प्रशांत रेड्डी भी पहुंचे.
Telangana Corruption Case: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे और बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने सोमवार (6 जनवरी) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. ये पूछताछ फॉर्मूला ई रेस मामले को लेकर की जा रही है, जिसमें केटीआर मुख्य आरोपी के रूप में शामिल हैं. एसीबी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं और इनकी जांच की दिशा ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
केटीआर के एसीबी के सामने उपस्थित होने से पहले बीआरएस पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया. इनमें विधायक पदी कौशिक रेड्डी भी शामिल हैं. केटीआर के साथ उनके घर के निकट स्थित नंदी नगर में पूर्व मंत्री जगदीश्वर रेड्डी, प्रशांत रेड्डी और श्रीनिवास गौड़ भी पहुंचे. इन गिरफ्तारीयों और घटनाओं ने तेलंगाना की राजनीतिक स्थिति में तूल पकड़ा है और सभी की निगाहें इस मामले पर बनी हुई हैं.
फॉर्मूला ई रेस मामले में जांच की शुरुआत
एसीबी और ईडी ने फॉर्मूला ई रेस में किए गए अनियमितताओं के मामले में दोनों एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में 19 दिसंबर को एसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद अगले दिन ईडी ने भी मामले में हस्तक्षेप किया और ईसीआईआर दाखिल किया.
इसके बाद से ही मामले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और दोनों प्रमुख एजेंसियों ने कई सीनियर अधिकारियों को समन भेजा. ईडी और एसीबी की इस जांच का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग है. जहां एसीबी भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है वहीं ईडी विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) उल्लंघन की जांच कर रहा है.
8 जनवरी को अरविंद कुमार से पूछताछ
हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला ई रेस के दौरान एचएमडीए और तेलंगाना नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग ने यूके स्थित फॉर्मूला ई ऑपरेशंस (एफईओ) को ₹45.71 करोड़ का भुगतान किया था. इस भुगतान को लेकर अनियमितताओं का आरोप दाना किशोर, एमएयूडी के प्रधान सचिव ने एसीबी में शिकायत के रूप में दर्ज किया है.
इस मामले में जांच का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है और अब कई बाकी सीनियर अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी. सीनियर आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार से 8 जनवरी को एसीबी पूछताछ करेगी और 9 जनवरी को ईडी उनके बयान दर्ज करेगी. सेवानिवृत्त एचएमडीए चीफ इंजीनियर बीएलएन रेड्डी से भी 10 जनवरी को एसीबी और ईडी दोनों एजेंसियां पूछताछ करेंगी.
CID ने काकीनाडा मामले में FIR दर्ज की
पुलिस ने बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर के साथ वकीलों को जाने की अनुमति नहीं दी, जिन्हें फॉर्मूला ई रेस मामले में एसीबी की ओर से समन भेजा गया है. इस दौरान वाईएसआरसीपी सांसद विजयसाई रेड्डी हैदराबाद में ईडी की पूछताछ में शामिल हुए.
ये जांच काकीनाडा सी पोर्ट और काकीनाडा स्पेशल इकॉनमिक जोन (SEZ) में जबरन हिस्सेदारी हासिल करने के आरोपों से जुड़ी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाईएसआरसीपी सांसद विजयसाई रेड्डी, उनके साले और बाकी आरोपितों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. आंध्र प्रदेश CID इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से ठंड में राजधानी का बढ़ गया पारा! जानें क्या कहा, कौन-कौन खफा