कर्नाटक: दलित के घर होटल से नाश्ता मंगाकर खाने पर फंसे येदुरप्पा, शिकायत दर्ज
बेंगलुरू : कर्नाटक में बीजेपी अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है. लेकिन, उसकी इस कोशिश को एक जोरदार झटका भी लग गया है. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा नए विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे एक दलित के घर तो गए थे लेकिन, वहां होटल से नाश्ता मंगाकर खाया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने नेताओं-अधिकारियों समेत 13 लोगों की सुरक्षा वापस ली, BJP-कांग्रेस के नेता भी शामिल
'छुआछूत' का नाम लेकर बीजेपी पर हमला किया जा रहा है
इस विरोधी दलों ने इसे राजनीतिक मुद्दा मान लिया है. इसके साथ ही 'छुआछूत' का नाम लेकर बीजेपी पर हमला किया जा रहा है. येदुरप्पा और बीजेपी के कई नेता कर्नाटक के तुमाकुरु जिले में एक दलित के घर नाश्ते पर गए थे. बाद में ये आरोप लगे कि उन्होंने दलित के घर जो नाश्ता किया था वो होटल से मंगाया गया था.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : 'पेरोल' पर रिहा करा पार्टनर की हत्या, फिर किया पूरे परिवार को मार कर दफनाने का 'खुलासा'
K'taka: Eating hotel food at Dalit's home, @BSYBJP landed in soup, after dalit youth filed complaint against him practising untouchability. pic.twitter.com/ZAKXPZgh1s
— Pinky Rajpurohit (@Madrassan) May 22, 2017
छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत
इस मामले में येदुरप्पा समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ दलित परिवार ने छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. अब बीजेपी सफाई दे रही है कि उसने बाहर से खाना इसलिए मंगाया ताकि दलित परिवार पर भार न पड़े, क्योंकि वहां काफी लोग थे.