किसान आत्महत्या कर रहे और सरकार ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराने में व्यस्त, मिस वर्ल्ड 2025 को लेकर KTR ने रेवंत रेड्डी पर लगाए आरोप
KTR vs Revanth Reddy: मिस वर्ल्ड 2025 का जिक्र करते हुए केटीआर ने कहा कि इन आयोजनों की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसान पीने और सिंचाई के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

KTR vs Revanth Reddy: मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन इस बार हैदराबाद में होना है, जिसे लेकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर निशान साधा. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने राज्य में किसानों की आत्महत्या के बढ़ते संकट से निपटने के बजाय ब्यूटी कॉन्टेस्ट को प्राथमिकता देने के लेकर सीएम रेवंत रेड्डी पर जमकर आरोप लगाए. विधानसभा में बोलते हुए केटीआर ने मिस वर्ल्ड 2025 के आयाजन पर 55 करोड़ रुपये खर्च करने के सरकार के फैसले की आलोचना की.
इन आयोजनों की जरूरत नहीं- KTR
केटीआर ने कहा, "जब राज्य संकट से जूझ रहा है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो ऐसे में सरकार ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित कराने में व्यस्त है. इन आयोजनों की कोई जरूरत नहीं है. सरकार इतना खर्च कर रही है, जबकि राज्य के किसान पीने और सिंचाई के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं." उन्होंने तेलंगना सरकार से सवाल किया कि इस तरह की प्रतियोगिता किस तरह से नौकरियां या राजस्व उत्पन्न करती हैं.
'सौंदर्य प्रतियोगिताओं पर 55 करोड़ का खर्च'
केटीआर ने कहा कि सरकार ने 46 करोड़ रुपये के फॉर्मूला-ई इवेंट को रद्द कर दिया, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स निवेश को आकर्षित करना था, इसे बेकार करार देते हुए, फिर भी सौंदर्य प्रतियोगिताओं पर 55 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट की मंजूरी के बिना फॉर्मूला-ई को एकतरफा रद्द करने से राज्य के खजाने को 46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केटीआर ने बताया कि फॉर्मूला-ई ने जाहिराबाद, रंगारेड्डी, विकाराबाद और महबूबनगर जैसे जिलों में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश को बढ़ावा दिया है, यहां तक कि टेस्ला जैसी कंपनियों ने भी इसमें रुचि दिखाई है.
बीआर अंबेडकर जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा
केटीआर ने राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक डॉ. बीआर अंबेडकर की विशाल प्रतिमा को बंद करने के लिए भी सरकार की आलोचना की और सवाल किया कि इसे पर्यटन सर्किट से बाहर क्यों रखा गया है? उन्होंने पूछा, "अंबेडकर को ताले के पीछे क्यों बंदी बनाया जा रहा है? क्या वे इसे कम से कम उनकी जयंती पर खोलेंगे जब देश भर से अनुयायी आएंगे?"
पर्यटन नीति में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप
बीआरएस नेता ने सरकार पर अपनी पर्यटन नीति में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और सवाल किया कि आउटर रिंग रोड को 33 साल के लिए पट्टे पर देना गलत क्यों माना गया, जबकि अब वह सरकारी जमीन और संपत्तियों को 99 साल के लिए पट्टे पर देने की योजना बना रही है. उन्होंने आउटर रिंग रोड सौदे के पिछले विरोध के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और आरोप लगाया कि अब वह पाखंडी रवैया अपना रही है.
ये भी पढ़ें : ट्रंप की धमकी के बाद टैरिफ घटाने की तैयारी में भारत? हार्ले बाइक और बॉर्बन व्हिस्की को लेकर आया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

