कुलभूषण केस: भारत के वकील हरीश साल्वे ने बतौर फीस सिर्फ एक रुपया लिया, पाकिस्तान ने वकील पर खर्च किए 20 करोड़
Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल देश की संसद नेशनल असेंबली में बजट दस्तावेज पेश किया जिसमें कहा गया कि द हेग में अंतरार्ष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में जाधव का केस लड़ने वाले वकील खावर कुरैशी को 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
![कुलभूषण केस: भारत के वकील हरीश साल्वे ने बतौर फीस सिर्फ एक रुपया लिया, पाकिस्तान ने वकील पर खर्च किए 20 करोड़ Kulbhushan Jadhav Case harish salve india spent one rupee and pakistan spent crores कुलभूषण केस: भारत के वकील हरीश साल्वे ने बतौर फीस सिर्फ एक रुपया लिया, पाकिस्तान ने वकील पर खर्च किए 20 करोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/18083720/harishsalve.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस अंतरार्ष्ट्रीय अदालत में लड़ने के लिए बतौर फीस महज एक रुपया लिया. वहीं पाकिस्तान के वकील की फीस जानकर आप दंग रह जाएंगे. पाकिस्तान ने जाधव को जासूस साबित करने के लिए अपने वकील पर 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए.
भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 15 मई, 2017 को ट्वीट करके बताया था कि इस केस के लिए हरीश साल्वे केवल एक रुपया फीस के रूप में ले रहे हैं. पाकिस्तान की सरकार ने पिछले साल बजट दस्तावेजों में बताया था कि इस केस के लिए ब्रिटेन में रहने वाले अधिवक्ता खावर कुरैशी को फीस के तौर पर 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाले कुरैशी आइसीजे में केस लड़ने वाले सबसे कम उम्र के अधिवक्ता हैं.
वहीं खबरों के मुताबिक, आमतौर पर साल्वे एक दिन की सुनवाई के लिए 30 लाख रुपये की फीस लेते हैं. वह 1999 से 2002 तक देश के सॉलीसीटर जनरल भी रह चुके हैं. उनके पिता एनकेपी साल्वे पूर्व कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रशासक थे. अप्रैल 2012 में उनका निधन हो गया था.
जाधव मामला: ICJ के फैसले पर हरीश साल्वे बोले- न्याय की जीत हुई, वकील के तौर पर संतुष्ट हूं
ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, विदेश मंत्रालय ने कहा- अब वतन वापसी पर होगा काम
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)