द हेग: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में कल यानि बुधवार की शाम 6:30 बजे फैसला आएगा. फैसला सुनाने के लिए 15+1(पाकिस्तानी एडहॉक जज तसद्दुक हसन जिलानी) यानी 16 जजों की बेंच बैठेगी और अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) के अध्यक्ष अब्दुकावी यूसुफ फैसले की मुख्य बातें पढ़कर सुनाएंगे.
इस दौरान भारत और पाकिस्तान के आधिकारिक प्रतिनिधि अदालत में मौजूद रहेंगे. भारत के एजेंट और विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव दीपक मित्तल अदालत में रहेंगे.
भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव (49) को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में बंद कमरे में सुनवाई के बाद ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी. उनकी सजा पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और फैसले के खिलाफ आईसीजे में अपील की.
भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव तक कई बार राजनयिक पहुंच की मांग की थी. लेकिन पाकिस्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी. यहीं नहीं कई बार अपील के बाद जाधव को उनकी मां और पत्नी से मिलवाया गया था. भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने वियना संधि के प्रावधानों का ‘‘खुलेआम उल्लंघन’’ किया.
आईसीजे में भारत की अपील के बाद 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को पाकिस्तान को जाधव की मौत की सजा पर अमल से रोक दिया था. आईसीजे में सुनवाई के दौरान, भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपना अपना पक्ष रखा था और जवाब दिये थे.