नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से आज भारतीय अधिकारी मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान ने रविवार को भारत से कहा था कि जाधव को काउंसलर एक्सेस सोमवार को दिया जाएगा. इस पेशकश को भारत ने स्वीकार किया है. सूत्र के मुताबिक, भारतीय अधिकारी गौरव अहलूवालिया कुलभूषण जाधव से मुलाकात करेंगे.


सूत्र ने कहा, ''भारत ने कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच (काउंसलर एक्सेस) मुहैया कराए जाने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार किया है. भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उचित माहौल सुनिश्चित करेगा, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सार्थक मुलाकात हो सके.''


पाकिस्तान ने रविवार को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) के फैसले के अनुरूप सोमवार को कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई जायेगी. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जासूस कमांडर कुलभूषण जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, आईसीजे के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच सोमवार (दो सितम्बर, 2019) को उपलब्ध कराई जायेगी.’’


उन्होंने कहा, ‘‘कमांडर जाधव जासूसी, आतंकवाद और विध्वंस के लिए पाकिस्तान की हिरासत में रहेगा.’’ 49 वर्षीय जाधव को ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल, 2017 में मौत की सजा सुनाई थी.


उसके बाद भारत ने आईसीजे पहुंचकर उनकी मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी. आईसीजे ने 17 जुलाई को पाकिस्तान को जाधव को सुनाई गयी फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करने और राजनयिक पहुंच प्रदान करने का आदेश दिया था.


Chandrayaan 2: आज बेहद अहम दिन, चंद्रमा की अंतिम कक्षा में प्रवेश के बाद ऑर्बिटर से अलग होगा लैंडर