नई दिल्ली: आईसीजे के फैसले के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुलभूषण जाधव के परिवार से फोन पर बात की है. जयशंकर ने इसके बाद कहा कि हम उनके साहस की सराहना करते हैं. विदेश मंत्रालय ने भी कुलभूषण जाधव मामले पर अपना बयान जारी किया है. मंत्रालय ने जाधव की जल्द रिहाई और भारत वापसी के लिए पुरजोर कोशिश करने की बात कही है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ''हम कुलभूषण जाधव की जल्द रिहाई और भारत वापसी के लिए पुरजोर कोशिश जारी रखेंगे. यह ऐतिहासिक फैसला इस मामले में भारत के रुख की पुष्टि करता है.'' बयान में आगे कहा गया है, ''हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव मामले पर आईसीजे के निर्देश को तत्काल लागू करेगा.''
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ''हम कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के पक्ष में आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हैं. 15-1 से भारते के पक्ष में आए फैसले ने इस दावे को और मजबूत किया है कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन 1963 का कई बार उल्लंघन किया है.'' मंत्रालय ने कहा, ''हम आईसीजे के इस फैसले की भी सराहना करते हैं जिसमे उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर पुनर्विचार करे.''
बता दें कि कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में पाकिस्तान की करारी हार और भारत की बड़ी जीत हुई है. आईसीजे ने कुलभूषण जाधव के पक्ष में फैसला देते हुए फांसी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर पुनर्विचार करे. आईसीजे के शीर्ष न्यायाधीश ने जाधव मामले में भारत के आवेदन की स्वीकार्यता पर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि भारत का आवेदन स्वीकार करने योग्य है.
यह भी देखें