पाक की नीच हरकत: मां और पत्नी से मराठी में बात नहीं करने दी, चूड़ी-बिंदी भी उतरवाई
पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव के परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पहले तो शीशे की दीवार लगाकर मुलाकात कराई. अब खबर ये आई है कि पाकिस्तान ने मां और पत्नी को मराठी में बात करने नहीं दी. मराठी में बातचीत इसलिए क्योंकि परिवार महाराष्ट्र का है. पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी चेतनकुल का मंगलसूत्र, चूड़ी और बिंदी तक उतरवा लिया. बातचीत भी माइक स्पीकर के जरिए हुई थी. भारत सरकार ने इस पर कड़ा एतराज जताया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बड़े दुख के साथ यह बता रहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है. मुलाकात के संबंध में भारत को जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार लगता है कि जाधव ‘बहुत ज्यादा तनाव’ में थे और ‘दबाव’ के वातावरण में बात कर रहे थे.
पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव के परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. एक दिन पहले ही कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की थी. जाधव की मां और पत्नी ने सुषमा स्वराज से उनके आवास पर जाकर भेंट की. इस दौरान मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के मामले में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय में उनकी पत्नी और मां ने मुलाकात की थी, लेकिन उनके बीच कांच की एक दीवार थी. पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से जाधव की उनसे यह पहली मुलाकात है. करीब 40 मिनट की मुलाकात भारी सुरक्षा वाले विदेश मंत्रालय की इमारत में हुई. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने मई में पाकिस्तान से जाधव को सुनाई गयी मौत की सजा पर रोक के लिए कहा था.
भारत का एतराज - भारत की ओर से इस मुलाकात के तरीके पर एतराज जताया गया है. - कुलभूषण जाधव को मां व पत्नी से मराठी में बात नहीं करने दी गई. - जाधव की पत्नी और मां से गहने, बिंदी आदि उतरवा ली गई थीं. - दोनों के कपड़े तक बदलवा दिए गए थे और बीच में थी कांच की दीवार. - जाधव की पत्नी के जूते अब तक वापस नहीं किए गए हैं. - डिप्टी हाई कमिश्नर को भी अलग करने पर भारत का एतराज - वीडियो बनाया गया, रिकॉर्डिंग की गई फिर बीच में कांच की दीवार क्यों - बिंदी, मंगलसूत्र और चूड़ियां उतरवाना धार्मिक आस्था के खिलाफ
भारत की चिंता - जाधव के चेहरे पर चोट से निशान दिख रहे थे, आशंका है कि उनको टॉर्चर किया जाता है. - बातचीत से लगता है कि वे तनाव में हैं और सही माहौल नहीं मिल पा रहा है. - उनके स्वास्थ्य को लेकर भी भारत की चिंता है.