एक्सप्लोरर
Advertisement
अपनी पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, आज ही वापस लौट आएगा परिवार
जासूसी के झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन पर पाकिस्तान के आर्मी कानून के तहत मुकदमा चलाया गया.
नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में अपनी मां और पत्नी से मुलाकात की. जाधव का परिवार उनसे मिलने और इस्लामाबाद में कुछ घंटे गुजारने के बाद वापस भारत लौट आएगा. पाकिस्तान ने जाधव को भारतीय जासूस होने का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनायी है.
जाधव की मां और पत्नी दुबई के रास्ते सोमवार सुबह इस्लामाबाद पहुंचे. वह भारत वापस लौटने से पहले इस्लामाबाद में करीब सात घंटे रूकेंगे. नयी दिल्ली-इस्लामाबाद के बीच सीधी उड़ानें बहुत कम ही हैं. दोनों शहरों के बीच जो एक स्टॉप वाली उड़ानें हैं, उसमें भी 10 घंटे का वक्त लगता है.
जाधव का परिवार ओमान के रास्ते भारत वापस लौट जाएगा. वह ओमान एयर से मस्कट पहुंचेंगे, जहां से एयर इंडिया के विमान से नयी दिल्ली जाएंगे. इस्लामाबाद हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार, ओमान एयर की उड़ान सोमवार शाम सवा छह बजे इस्लामाबाद से रवाना होगी.
जासूसी के झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन पर पाकिस्तान के आर्मी कानून के तहत मुकदमा चलाया गया. सुनवाई के बाद पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है.
हालांकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की दलीलों के बाद कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी गई थी. कुलभूषण पर पाकिस्तान को आरोपों को भारत झूठ का पुलिंदा बताता रहा है. अब भले ही कुलभूषण की पत्नी और मां को मिलाकर पाकिस्तान इंसानियत की दुहाई दे रहा है, लेकिन उसके नापाक मकसद से हर कोई वाकिफ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion