Sonali Phogat : सोनाली फोगाट के जेठ ने खोले कई बड़े राज ! जानें कैसे रची गई रहस्यमई साजिश... क्यों हिसार से जुड़ रहे हैं इसके तार
kuldeep phogat on Sonali Murder Case : सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की 22 अगस्त की देर रात हत्या हुई और 23 अगस्त की सुबह हिसार के फार्म हाउस पर इस हत्या को लेकर फोन आया.
Sonali Phogat Murder Case : टिकटॉक स्टार (Tik Tok Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के हत्या मामले को लेकर अब सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट (Kuldeep Phogat) ने कई बड़े खुलासे कर दिए हैं. उन्होंने साफ आरोप लगाया है कि सोनाली को सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) ने पूरी तरह अपने वश में किया हुआ था और जो वह बोलता था सोनाली वैसा ही करती थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह गोआ पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.
कुलदीप फोगाट ने बताया कि सुधीर ने उन्हें बताया था कि वह एनआरआई हैं लेकिन, जब उन्होंने उनका पासपोर्ट मांगा तो समझ गया कि इनके सामने झूठ नहीं चलेगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि इस मामले में जल्द से जल्द इंसाफ होना चाहिए.
क्यों गायब की गई CCTV फुटेज
दरअसल, सोनाली फोगाट की 22 अगस्त की देर रात हत्या हुई और 23 अगस्त की सुबह हिसार के फार्म हाउस पर इस हत्या को लेकर फोन आया. वहीं, सोनाली फोगाट के फार्म हाउस में लगे 12 सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, लैपटॉप और मोबाइल लेकर ऑपरेटर शिवम फरार हो जाता है. सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या था सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर में, जो उन्हें मौके से हटाया गया.
परिवार ने सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, सोनाली के परिवार का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज गायब करने का सारा काम सुधीर ने किया है. क्योंकि, कहीं न कहीं गोआ पुलिस के लिए वो डीवीआर और फुटेज गोवा पुलिस को आगे की कार्रवाई करने में मदद करती और एक अहम सबूत बनती.
हालांकि, पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद अंजुना पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत कत्ल का मुकदमा दर्ज कर लिया था. ये मुकदमा सोनाली के भाई रिंकू फोगाट की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसके बाद दोनों को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें :