Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. सोमवार को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अहरबल क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलायी. अधिकारी के मुताबिक, जवाबी गोलीबारी के साथ ही एनकाउंटर शुरू हो गया.
रविवार को कुलगाम में एक आतंकी मारा गया था
इससे पहले रविवार को कुलगाम में ही सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के मुनंद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल जब इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
शनिवार को बांदीपोरा में ढेर किए गए तीन आतंकी
वहीं बांदीपोरा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसका समुचित उत्तर दिया गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया.
सोपोर में गुरुवार-शुक्रवार रात भर चले एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे
इसके अलावा 22-23 जुलाई को बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभर चले मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारी ने बताया था, ‘‘ तलाशी के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा गया. हालांकि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण के बजाय सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.' मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए.
परमवीर: पढ़ें 1999 के करगिल के वीरों की रोंगटे खड़े कर देने वाली विजयगाथा