जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर
Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने बुधवार (4 अक्टूबर) को ढेर कर दिया.
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ दिन में उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
क्या बरामद किया गया?
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद शुरू हुयी मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गये और मौके से उनके शव बरामद किये गये.
पुलिस ने आगे कहा कि बताया कि मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस तथा एके श्रृंखला की दो राइफल बरामद की गयी.
#KulgamEncounterUpdate: Killed #terrorists have been identified as Basit Amin Bhat of Frisal and Saqib Ahmad Lone of Hawoora, Kulgam, linked with proscribed #terror outfit HM. Incriminating materials, arms & ammunition including 02 AK rifles recovered: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/uiC4cKpDuu
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 4, 2023
तलाशी अभियान रहेगा जारी
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुये पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त दल को बधाई दी है. प्रवक्ता ने बताया कि घेराबंदी एवं तलाश अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में दो आतंकी ढेर, रात में घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश