Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने कुलगाम में तीन अज्ञात आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. इसके बाद कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन अब भी जारी है.
बुधवार को अनंतनाग जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के दूरु के नौगांम शाहबाद में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छुपे हुए आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि बलों ने जवाबी कार्रवाई की जोकि मुठभेड़ में बदल गई. उन्होंने कहा कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और आगे के विवरण का इंतजार है.