Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने कुलगाम के खुर्बतपुरा इलाके में मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. मुठभेड़ अब भी जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने खुर्बतपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के चलते अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.






इससे पहले रविवार को श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस चार अप्रैल को सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले के दिन से ही दोनों पाकिस्तानी आतंकवादियों की तलाश में थी और रविवार को उनके ठिकाने का पता चलने के बाद एक अभियान शुरू किया गया. मुठभेड़ के दौरान दोनों मारे गए. दोनों की पहचान मोहम्मद भाई उर्फ अबू कासिम उर्फ मीर शोएब उर्फ मुदस्सिर और अबू अरसलान उर्फ खालिद उर्फ आदिल के रूप में हुई.


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों को 'ए' श्रेणी में रखा गया था और दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. मोहम्मद भाई जहां 2019 से सक्रिय था, वहीं अबू अरसलान साल 2021 से मध्य कश्मीर में सक्रिय था.


Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर में गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जताई बारिश की संभावना