Kulgam Snowfall: खराब मौसम के बीच कुलगाम जिला प्रशासन ने एक बचाव अभियान चलाया और कुलगाम जिले के वेशो चामगुंड क्षेत्र में फंसे एक खानाबदोश परिवार को उनके पशुओं के साथ बचाया. कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है जिसके चलते पहाड़ी नदी नालों में अचानक बाद जैसे हालात बन गए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली है कि कुलगाम के चामगुंड इलाके में लगातार बारिश के कारण जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण कुछ खानाबदोश अपने पशुओं के साथ फंस गए हैं. तुरंत ही पुलिस, एसडीआरएफ, पंचायती राज संस्थाओं और राजस्व टीम की मदद से तेजी से कार्रवाई करते हुए उक्त क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया गया.
9 खानाबदोश और 100 से अधिक जानवरों को बचाया
बचाव अभियान के दौरान चामगुंड पुल के पास वेशो नदी से महिलाओं और बच्चों सहित 19 खानाबदोशों और 100 से अधिक जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इस बीच जब तहसीलदार पहलू से संपर्क किया गया तो शौकत हुसैन राठेर ने बताया कि सभी खानाबदोश सुरक्षित हैं और हमने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और उन्हें राशन और बिस्तर भी दिया गया है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन कुलगाम और पुलिस के प्रयासों और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
बता दें कि कश्मीर घाटी पिछले दो दिनों से खराब मौसम का सामना कर रही है, मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण कई पर्वतीय जलधाराओं में बाढ़ आ गई है और तापमान में भी भारी गिरावट आई है.