जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कुलगाम में बुधवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया. बता दें कि पुलिस का कहना है कि यह आईईडी ब्लास्ट है जबकि सेना का कहना है कि ग्रेडेन हमला है. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक घायल जवानों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.


उन्होंने बताया, ''अनंतनाग जिले के शम्सीपोरा इलाके में सेना के सड़क खोलने वाले दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. छर्रे लगने से चार जवान घायल हो गए .'' आतंकियों के हमले के जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों की मुस्तैदी के चलते आतंकी बड़ा नुकसान करने में नाकाम रहे.


हमले के बाद घायलों जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जगह जगह बेरीकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग का जा रही है. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वहां भी सघन तलाशी अभियान चल रहा है.


यह भी पढ़ें-
abp न्यूज़ से बातचीत में किसानों का खुलासा, दीप सिद्धू-लक्खा सिधाना के कहने पर लाल किला पहुंचे थे
हिंसा के बाद राकेश टिकैत का वीडियो वायरल, किसानों से कहा था- 'सरकार कैड़ी हो गई, डंडा-झंडा साथ लाना'