श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल था. संगकारा ने आगे कहा कि कुंबले के कारण वह कई रातों तक सो नहीं सके थे.
कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के ट्वीट किए गए वीडियो में कहा, "एक बल्लेबाज के तौर पर अनिल कुंबले के कारण मैं कई रातों तक सो नहीं पाता था. हालांकि, वह आपके ऑर्थोडॉक्स लेग स्पिनर नहीं थे."
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने आगे कहा, "तेज गेंदबाजी और स्ट्रेट गेंदबाजी करने से रन बनाना आसान नहीं होता. गेंद में तेजी हो तो बल्लेबाज के लिए रन निकालने में दिक्कत होती है. कुंबले अच्छे व्यक्ति हैं और एक चैंपियन हैं."
दरअसल, आईसीसी हॉल ऑफ फेम से सम्मानित खिलाड़ियों का वीडियो जारी कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को आईसीसी ने कुंबले पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ व कप्तान कुमार संगकारा अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए नजर आए.
गौरतलब है कि संगाकारा श्रीलंका के लिए वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में होती थी. 134 टेस्ट में संगाकारा के नाम 57.14 की औसत से 12400 रन हैं. इसमें 11 दोहरे शतक, 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 404 वनडे मैचों में उन्होंने 41.99 की औसत से 14234 रन बनाए हैं.
वहीं अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में विश्व के तीसरे और भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं. वह वनडे में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.