नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना दिवस पर ट्वीट करते हुए सेना के जवानों और अधिकारियों को सलाम किया. इसपर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले लिया. कुमार विश्वास ने कहा कि चुनाव भी क्या जालिम चीज है. भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं.


केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारी के साहस और दृढ़ संकल्प को मेरा सलाम. देश आपकी सेवा के लिए सदा आपका आभारी है.'' इसपर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ''चुनाव भी क्या ज़ालिम चीज़ है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं.''





सेना दिवस के बारे में जानिए


देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के शौर्य और वीरता की याद में आर्मी डे मनाया जाता है. इस दिन देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देने वाले देश के वीरों को याद किया जाता है. बता दें कि भारतीय सेना विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सेना है. इनकी तुलना अमेरिका, रूस जैसे ताकतवर देशों की सेना से की जाती है.


टिकट बंटवारे पर भी कुमार विश्वास ने साधा निशाना


इससे पहले कुमार विश्वास ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट बंटवारे पर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''2013 में पार्टी के लोग इनसे पिटे, हमने संघर्ष किया और इन्हीं से लड़कर जीते. 2020 में इन्हें बुलाकर टिकट दे दिया.'' जाहिर है कि आम आदमी पार्टी के मौजूदा 15 विधायकों का टिकट काट दिया गया है. इसके अलावा कुछ ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया गया है जो टिकट के एलान से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी में आए थे.