नई दिल्ली : ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर नेतृत्व के दावे पर आम आदमी पार्टी में पहले से ही दरार नजर आ रही थी. यह उस समय और चौड़ी हो गयी जब वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने आप की हाल की चुनावी हार पर पार्टी के आधिकारिक रख से इतर जाकर अन्य चीजों को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि, अब तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 'गलती' स्वीकार कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें : एमसीडी चुनावों के बाद केजरीवाल का कबूलनामा, कहा- हां हमसे हुई है गलती, अब सुधारेंगे


कार्यकर्ता और मतदाताओं के बीच में ‘संवादहीनता की कमी’


पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य विश्वास ने कहा कि पार्टी, इसके कार्यकर्ता और मतदाताओं के बीच में ‘संवादहीनता की कमी’ रही. उन्होंने कहा कि आप का एक हद तक ‘कांग्रेसीकरण’ हो गया. कांग्रेसीकरण के इस आरोप का समर्थन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कर दिया है.


यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने 'छोड़ा' तो अखिलेश यादव ने छेड़ा 'ईवीएम राग', कहा- हो सकती है मशीन में गड़बड़ी


सर्जिकल हमले को लेकर सबूत मांगे जाने पर भी अपना मत व्यक्त किया


इस बीच कवि से नेता बने विश्वास ने पार्टी संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल उरी आतंकी हमले के बाद सर्जिकल हमले को लेकर सबूत मांगे जाने पर भी अपना मत व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों और लक्षित हमलों जैसी घटनाओं पर राजनीतिक पार्टियों को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए.


यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे को 'बीजेपी का एजेंट' बताने वाले ट्वीट को मनीष सिसोदिया ने किया रिट्वीट!