कार चोरी होने पर कुमार विश्वास बोले- चिल मारो यार, 'फ़ॉर्च्यूनर' चोरी हुई है, 'फ़ॉर्च्यून' नहीं
कुमार विश्वास इस समय देश के सबसे महंगे कवियों में से एक हैं. उनकी कविताएं युवा वर्ग में काफी मशहूर हैं.कार चोरी की घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है.
नई दिल्ली: हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी कीमती कार चोरी हो गई. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है. कार रात के लगभग 1:30 बजे के आसपास चोरी हुई है ऐसी आशंका जताई जा रही है. घटना के बारे में घर के लोगों को तब पता चला जब सुबह घर के बाहर गाड़ी खड़ी नहीं दिखी.
जैसे ही यह बात लोगों को पता चली तो इसे लेकर सब जगह चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडिया में भी इसे लेकर खबरें प्रकाशित हुईं. अब कुमार विश्वास ने घटना को लेकर दिलचस्प ट्वीट किया है. कुमार ने लिखा, ''फ़ॉर्च्यूनर' चोरी हुई है 'फ़ॉर्च्यून' नहीं. चिल मारो यार 'प्यार' और 'संस्कार' सलामत रहें, 'कार' बहुत मिलेगीं.
देश के महंगे कवि हैं कुमार विश्वास
बता दें कि कुमार विश्वास इस समय देश के सबसे महंगे कवियों में से एक हैं. उनकी कविताएं युवा वर्ग में काफी मशहूर हैं. वह लगातार देश सहित विदेशों में कवि सम्मेलन करते रहते हैं. अभी हाल ही में उनकी एक किताब भी आई है. किताब का नाम ''फिर मेरी याद'' है.
ये किताब बेस्ट सेलर बन गई है. हर वर्ग के लोग इस किताब को खऱीद रहे हैं. इससे पहले भी कुमार विश्वास एक किताब लिख चुके हैं. 'कोई दीवाना कहता है' नाम की उस किताब को भी लोगों ने खूब पसंद किया. कुमार विश्वास कविता के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग में विदेशी फंड से खिलाई जा रही बिरयानी, अशिक्षित महिला-पुरुष कर रहे प्रदर्शन- दिलीप घोष
तीसरी बार केजरीवाल के शपथ ग्रहण के लिए तैयार रामलीला मैदान, सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम