कोरोना से जूझ रहे युवा साहित्यकार की वीडियो देख कुमार विश्वास हो गए दुखी, तुरंत स्वास्थ्य मंत्री से की बात
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की इस पहल के बाद उनके प्रशंसकों द्वारा उनकी बहुत तारीफ की जा रही है. महामारी के दौरान उन्होंने अपने ऐसे प्रयासों से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है.
![कोरोना से जूझ रहे युवा साहित्यकार की वीडियो देख कुमार विश्वास हो गए दुखी, तुरंत स्वास्थ्य मंत्री से की बात Kumar Vishwas saddened to see video of young litterateur suffering from Corona immediate spoke to Health Minister कोरोना से जूझ रहे युवा साहित्यकार की वीडियो देख कुमार विश्वास हो गए दुखी, तुरंत स्वास्थ्य मंत्री से की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/03143323/kumar-vishwas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: युवाओं के प्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपनी त्वरित सक्रियता दिखते हुए एक बार फिर अपने लाखों प्रशंसकों का दिल जीत लिया. युवा साहित्यकार और युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नीलोत्पल मृणाल की खराब तबीयत का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा था. उस वीडियो को मेंशन करते हुए डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा, “नीलोत्पल मृणाल का नंबर भेजिए और तब तक उनका बेहद ख्याल रखिए. उसे ठीक होना ही होगा.”
इसके थोड़ी देर बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, “बात हो गई है. नीलोत्पल की CT रिपोर्ट प्रतीक्षित है. रिपोर्ट आते ही उसे रांची या दिल्ली बुला लेंगे. उसका स्वस्थ रहना आवश्यक है. विशेष पैनिक पैदा न करें. ईश्वर ना करें पर यही आवश्यकता पड़ी तो देश का श्रेष्ठतम इलाज मिलेगा उसे.”
कुमार ने यह आश्वस्ति भरा ट्वीट करने के तुरंत बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से संपर्क किया और फिर ट्वीट करते हुए कहा, “अभी स्वास्थ्य मंत्री प्रिय भाई बन्ना गुप्ता जी से बात की. वे नीलोत्पल से तुरंत संपर्क करके सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कर रहे हैं. आप सब निश्चित रहें. हिंदी का वर्तमान इतना भी निर्बल नहीं जो अपने भविष्य की परिचर्या न कर सके.”
उनके इस ट्वीट का तुरंत उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट करके कहा, “भाई कुमार विश्वास जी, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, आप तनिक भी चिंता न करें. नीलोत्पल जी के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा.”
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की इस पहल के बाद उनके प्रशंसकों द्वारा उनकी बहुत तारीफ की जा रही है. बता दें, कुमार विश्वास पिछले कुछ सप्ताह से लोगों की मदद करने के लिए लगातार बहुत एक्टिव भूमिका निभा रहे हैं. इस महामारी के दौरान उन्होंने अपने ऐसे प्रयासों से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Today: चुनाव के बाद 10 दिनों में कितना महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, जानिए आज का भाव
अमेरिका के 57 सांसदों की बाइडेन से अपील- भारत को कोविड संबंधी और सहायता दी जाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)