Kumar Vishwas: सुरक्षाकर्मियों से मारपीट को लेकर आलोचकों को कुमार विश्वास का करारा जवाब, ट्वीट कर बताया घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ
Kumar Vishwas Case: मशहूर कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोप गाजियाबाद के एक स्थानीय डॉक्टर पर लगा है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज हुई है.
Kumar Vishwas Case Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रहने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपने काफिले पर हमला होने का दावा किया है. एक दिन पहले बुधवार (8 नवम्बर) को हुए हमले की इस घटना में उन्होंने थाना इंदिरापुरम में फोन पर शिकायत दी है. हालांकि आरोप है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने ही एक डॉक्टर के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की है.
डॉक्टर ने भी अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत थाने में दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसे सेकर कई लोग सोशल मीडिया के जरिए कुमार विश्वास पर हमलावर हैं. ऐसे लोगों को कुमार विश्वास ने तीखा जवाब दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर वारदात वाले दिन की पूरी घटना बताई है.
क्या कहना है कुमार विश्वास का?
हमले के संबंध में कुमार विश्वास ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर पर) लिखा है, "मैंने स्वयं उन सज्जन को दोनों तरफ से बार-बार गाड़ी बीच में जबरन व आक्रामक तरीके से घुसाते देखा. आगे की सुरक्षा गाड़ियों की दो कार पीछे बैठकर मुझे तो बहुत देर से पता चला. जब वे सज्जन आगे गाड़ी लगाकर नीचे उतर कर बाकायदा केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प रहे थे. तब मैंने शीशे से देखा कि वे सज्जन बेहद अभद्र व हिंसक तरीके से सुरक्षाकर्मियों को धक्का भी दे रहे थे. उन्होंने दो सुरक्षाकर्मियों के गृह मंत्रालय वाले बैज झपट कर तोड़े, एक की कार्बाइन जकड़ कर उसे धक्के दिए."
उन्होंने आगे कहा, "हो सकता है कि वे निजी कारणों से ग़ुस्से में हों या यह उनका स्वभाव हो, पर जब मैंने अपने मैनेजर को गाड़ी से उतार कर झगड़ा शांत कराने भेजा और वो दोनों पक्षों को समझाने लगा तो इन भले सज्जन ने उस को भी दो थप्पड़ का प्रसाद दिया. बाद में अलीगढ़ पहुंचकर मैंने सुरक्षाकर्मियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि “Threat Perception” चैक करना ही हमारा काम है.”
प्रिय त्रिपाठी जी । मैंने स्वयं उन सज्जन को दोनों तरफ़ से बार-बार गाड़ी बीच में जबरन व आक्रामक तरीक़े से घुसाते देखा। आगे की सुरक्षा गाड़ियों के दो कार पीछे बैठकर मुझे तो बहुत देर से पता चला कि अब वे सज्जन आगे गाड़ी लगाकर नीचे उतर कर बाक़ायदा केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प… https://t.co/UzChe9cYQN
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 9, 2023
कुमार विश्वास ने मांगी माफी
विश्वास ने आगे लिखा, "वैसे भी उन सज्जन के खिलाफ रिपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने लिखाई है और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ. मेरा इस पूरे प्रकरण से क्या लेना देना? पुलिस उचित कार्यवाही करेगी ही. हमसे कुपित कुंठितों, बौने दुर्योधन के चिंटुओं को थोड़ा गंदगी करने का अवसर मिला है तो दिवाली पर इतना उनका सुख उन्हें मुबारक. आखिरी बात यह कि सड़कों पर सभी को ज़्यादा संवेदनशील और शांत रहने की आवश्यकता है. धनतेरस व सभी आगामी उत्सवों की हार्दिक शुभकामनाएं. डॉ पल्लव के निजी कष्ट का कारक न होने के बाद भी उनसे क्षमा".
क्या है मामला?
आपको बता दें कि गाजियाबाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर पल्लव के बीच मारपीट हुई है. ये मामला गाजियाबाद में कार निकालने को लेकर हुआ है. इस मामले पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बताया, "आज अलीगढ़ जाते हुए जब वह वसुंधरा स्थित अपने घर से निकले तो हिंडन तट पर किसी कार सवार ने उनके साथ चल रही सुरक्षा कर्मियों की कार को टक्कर मारते हुए उन पर हमला बोल दिया."
क्या है डॉक्टर का कहना?
इस मामले में दूसरे पक्ष के डॉ. पल्लव बाजपेयी ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है, "मैं आरोग्य अस्पताल वैशाली से दूसरे अस्पताल प्रताप नगर की तरफ जा रहा था. उसी समय मेरी कार को एक सुरक्षाकर्मियों की कार ने ओवरटेक किया. उसके बाद पीछे चल रही दूसरी कार ने भी ओवरटेक करने का प्रयास किया. कार रोककर जब मैंने बात की तो सुरक्षाकर्मियों ने मुझसे मारपीट की.
क्या है पुलिस का कहना?
वहीं, इस मामले पर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है, ''आज संज्ञान में आए प्रकरण में श्री कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं, थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई चल रही है.''
ये भी पढ़ें : हमास हमले पर मांझी ने कहा-'जैसी करनी वैसी भरनी', कुमार विश्वास का ट्वीट- ऐसे लोगों की हम पहचान करें