कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने के लिए समर्थकों का AAP के दफ्तर पर धरना, पार्टी खामोश
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास के कुछ समर्थकों ने बीते गुरुवार को पार्टी दफ्तर में प्रदर्शन कर उनके लिए राज्यसभा सीट की मांग की. उन्होंने धरना तब खत्म किया जब विश्वास ने ट्वीट किया कि वह अपने नाम पर किसी ‘हंगामे’ को पसंद नहीं करेंगे.
मैनें आप सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति????@AamAadmiParty मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज,Back2Basic,पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें,मेरे हित-अहित के लिए नहीं.स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है????????????
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 28, 2017
विश्वास ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया 26 नवंबर की मेरी अपील का ध्यान रखें, देश पहले, पार्टी बाद में और व्यक्ति सबसे अंत में. स्वराज के लिए लड़ें. बुनियादी चीजों, पारदर्शिता की तरफ लौटें. लेकिन मेरे नाम पर मैं किसी हंगामे को पसंद नहीं करूंगा. अभिमन्यु मरकर भी वीरगति को प्राप्त होता है.’’
अलग-अलग प्रदेशों से आए ये कार्यकर्ता अपने साथ रजाई-गद्दे लेकर, कुछ दिनों तक रुकने की तैयारी करके आए हैं. राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए नामांकन करने की समय सीमा पांच जनवरी को समाप्त हो रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं.