नई दिल्ली: कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजने पर आप का बड़ा बयान है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय का दावा है कि कुमार विश्वास और आप से निलंबित कपिल मिश्रा केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे और उनकी ‘नकारात्मक सोच’ आप के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती थी.

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में गोपाल राय ने कहा है, ''कुमार विश्वास ने दिल्ली में तख़्तापलट की कोशिश की थी. अब तक पार्टी चुप थी क्योंकि उन्होंने ऐसा ना होने का वादा किया था,  लेकिन अब राज्यसभा टिकट न मिलने का बाद माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसे पार्टी ही गुनहगार हो.'' उन्होंने आगे कहा, '' पार्टी ने कुमार को कोई सज़ा नहीं दी बल्कि केवल राज्यसभा का टिकट नहीं दिया, क्योंकि उनकी नकारात्मक सोच पार्टी के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती थी.''

गोपाल राय ने यह भी कहा, ''अब पार्टी के साथ बने रहने का फ़ैसला कुमार विश्वास को करना है, जिसके लिए उन्हें ठंडे दिमाग़ से सोचना होगा और पार्टी में रहने के लिए मर्यादा भी बनाए रखने होगी.''

गोपाल राय ने दावा किया है कि कुमार विश्वास केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे. गोपाल राय ने गुरुवार फेसबुक लाइव किया था, जहां पर उन्होंने ये आरोप लगाए. गोपाल राय ने समय भी बताया है कि पिछले साल अप्रैल में एमसीडी चुनावों के बाद सरकार को गिराने की कोशिश हुई थी. कई आप विधायकों के साथ कुमार विश्वास ने अपने घर पर बैठक की थी.



AAP के राज्यसभा उम्मीदवार संजय सिंह का प्रॉपर्टी मीटर

गोपाल राय ने एक वीडियो का हवाला दिया जिसे विश्वास ने जारी किया था और इसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने केजरीवाल सरकार पर परोक्ष प्रहार किया था. राय ने कहा कि वीडियो के माध्यम से विश्वास ने निगम चुनावों में आप की संभावनाओं को खराब करने का प्रयास किया. स्थानीय चुनाव में पार्टी बीजेपी से हार गई थी.

राय ने यह भी कहा, "वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने हर संभव सार्वजनिक मंच से पार्टी पर प्रहार किए. क्या इस तरह के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जा सकता है?" इससे पहले विश्वास ने ट्वीट किया था कि वीडियो में उन्होंने जो मुद्दे उठाए, उन पर वे पुनर्विचार नहीं करेंगे.

सवाल ये है कि क्या ये आरोप वही है जिसमें कुमार ने दावा किया था, ‘’केजरीवाल ने कहा था कि मारूंगा लेकिन शहीद नहीं होने दूंगा.’’ गोपाल राय के इन गंभीर आरोपों के बाद अभी तक कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया नहीं दी है.

राज्यसभा चुनाव: AAP के सुशील गुप्ता के खिलाफ कपिल मिश्रा कराएंगे कलावती का नामांकन

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा पद के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के खिलाफ विधायक कपिल मिश्रा पार्टी की दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां कलावती कोली का नामांकन भरवाएंगे. कपिल मिश्रा और कलावती ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि पार्टी के बाकी विधायक उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करें. आप ने बुधवार को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी.