नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कुमार विश्वास ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष गोपाल राय पर पलटवार करते हुए चेताया कि उन्हें उकसाया नहीं जाए. गौरतलब है कि गोपाल राय ने विश्वास पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार गिराने की साजिशों के ‘केंद्र’ में होने का आरोप लगाया था. विश्वास ने राय के आरोप खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए, उससे तो पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया.
कवि और नेता विश्वास ने अपने खिलाफ साजिश करने वालों पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ की अहम किरदार शिवगामी देवी से की. उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘राय सात महीने की अपनी कुंभकरणी नींद से जागे हैं. पार्टी ने भी उनके आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है. दरअसल, इस ‘माहिष्मति’ की शिवगामी देवी कोई और है.’ विश्वास ने कहा कि उन्होंने बाबरपुर विधानसभा सीट पर राय के लिए प्रचार किया था और उन्हें जीतने में मदद की थी.
उन्होंने कहा कि राय अब ‘आप’ के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता को अपने चुनाव क्षेत्र में ले जा सकते हैं. विश्वास ने राय का मजाक उड़ाते हुए कहा कि गुप्ता की मदद से तो वह प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘असल में किम जोंग-उन हर किसी को मुश्किल में डाल रहा है. वह (राय) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी बन सकते हैं. उन्होंने अब कई चीजें पा ली हैं और उन्हें उनका आनंद लेना चाहिए.’
किसको कटप्पा और शिवगामी कहा जा रहा है?
कवि विश्वास ने अपनी बातों में कटप्पा, माहिष्मति, शिवगामी देवी और किम जोंग का जिक्र किया है. लेकिन इन उपमाओं के जरिए वह किस पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे? क्या वह केजरीवाल को तानाशाह बता रहे थे? सोशल मीडिया में इसको लेकर कई तरीके की बातें की जा रही हैं. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं.
गोपाल राय के आरोप
पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय का दावा है कि कुमार विश्वास और आप से निलंबित कपिल मिश्रा केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे और उनकी ‘नकारात्मक सोच’ आप के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती थी. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में गोपाल राय ने कहा है, ''कुमार विश्वास ने दिल्ली में तख़्तापलट की कोशिश की थी. अब तक पार्टी चुप थी क्योंकि उन्होंने ऐसा ना होने का वादा किया था, लेकिन अब राज्यसभा टिकट न मिलने का बाद माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसे पार्टी ही गुनहगार हो.'' उन्होंने आगे कहा, '' पार्टी ने कुमार को कोई सज़ा नहीं दी बल्कि केवल राज्यसभा का टिकट नहीं दिया, क्योंकि उनकी नकारात्मक सोच पार्टी के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती थी.''
माकन ने कहा: आप भाजपा की ‘बी टीम’
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी को ‘भाजपा की बी टीम’ करार दिया और दावा किया कि एन डी गुप्ता को एक केंद्रीय मंत्री से उनकी ‘नजदीकियों’ की वजह से पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिये अपने तीन प्रत्याशियों में से एक के तौर पर नामित किया. माकन ने आरोप लगाया कि ‘आप’ भाजपा के समर्थन से एन डी गुप्ता को राज्यसभा भेज रही है. उन्होंने कहा, ‘गुप्ता का एक केंद्रीय मंत्री के साथ वर्षों पुराना संबंध है. मोदी और केजरीवाल के बीच मैच फिक्सिंग है. इसलिये, आप नेताओं के खिलाफ विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दायर मामलों में कुछ भी अपेक्षा नहीं करें.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘आप, भाजपा की बी टीम है.’
क्या है इस घमासान की वजह?
आप ने हा ही में दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी और पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास का पत्ता काट दिया था. पहली बार राज्यसभा में एंट्री करने जा रही आप ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसे लेकर राजनीतिक क्षेत्र में काफी आलोचना हुई थी और टिकट में मोटी रकम के लेन-देन के आरोप लगाए गए थे.