कुमार विश्वास की फॉर्च्युनर गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी, पुलिस ने जांच के लिए गठित की कई टीमें
मशहूर कवि कुमार विश्वास की लग्जरी गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी हो गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
![कुमार विश्वास की फॉर्च्युनर गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी, पुलिस ने जांच के लिए गठित की कई टीमें Kumar Vishwas vehicle stolen in front of his house कुमार विश्वास की फॉर्च्युनर गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी, पुलिस ने जांच के लिए गठित की कई टीमें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/15183449/Kumar-Viswash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास की लग्जरी गाड़ी (फॉर्च्युनर ) उनके घर के सामने से चोरी हो गई. घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है. पुलिस ने घटना की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है. कार रात के लगभग 1:30 बजे के आसपास चोरी हुई है ऐसी आशंका जताई जा रही है. घटना के बारे में घर के लोगों को तब पता चला जब सुबह घर के बाहर गाड़ी खड़ी नहीं दिखी.
मामले पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और गाड़ी बरामद की जाएगी. घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की टीम घर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी चोरों के बारे में पता करने की कोशिश लगातार जारी है.
देश के महंगे कवि हैं कुमार विश्वास
बता दें कि कुमार विश्वास इस समय देश के सबसे महंगे कवियों में से एक हैं. उनकी कविताएं युवा वर्ग में काफी मशहूर हैं. वह लगातार देश सहित विदेशों में कवि सम्मेलन करते रहत हैं. अभी हाल ही में उनकी एक किताब भी आई है. किताब का नाम ''फिर मेरी याद'' है.
ये किताब बेस्ट सेलर बन गई है. हर वर्ग के लोग इस किताब को खऱीद रहे हैं. इससे पहले भी कुमार विश्वास एक किताब लिख चुके हैं. 'कोई दीवाना कहता है' नाम की उस किताब को भी लोगों ने खूब पसंद किया. कुमार विश्वास कविता के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: 1 मई से NPR की प्रक्रिया शुरू करेगी उद्धव सरकार, 15 जून तक चलेगा जनगणना का काम
वेलेंटाइन डे पर दिल्ली एयरपोर्ट ने IndiGo से कहा- 'वादा करो कि तुम मेरे रनवे से कभी दूर नहीं जाओगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)