नई दिल्लीः कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कल सीएम पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ कल उप-मुख्यमंत्री के पद पर कांग्रेस के जी परमेश्वर शपथ लेंगे. जी परमेश्वर कर्नाटक के बड़े दलित नेता हैं.


कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर का पद कांग्रेस के नेता को सौंपा जाएगा और डिप्टी स्पीकर का पद जेडीएस को मिलेगा. कर्नाटक की कुमारस्वामी की कैबिनेट में कुल 34 मंत्री होंगे जिसमें में 22 मंत्री पद कांग्रेस को मिलेंगे और 12 कैबिनेट मंत्री के पद जेडीएस के खाते में जाएंगे जिसमें सीएम कुमारस्वामी भी शामिल हैं. किस मंत्री को कौनसा मंत्रालय दिया जाएगा और पोर्टफोलियो का आवंटन कल फ्लोर टेस्ट के बाद होगा. कांग्रेस के नेता के सी वेणुगोपाल ने ये जानकारी दी.


माना जा रहा था कि कांग्रेस कोटे से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा और इसके लिए जी परमेश्वर सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. इस बीच ऐसी अटकलें भी थीं कि कांग्रेस अपने दो नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन जेडीएस इसके लिए तैयार नहीं है.


वहीं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज स्वीकार किया कि अगले पांच साल कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चलाना उनके लिए ‘बड़ी चुनौती’ रहेगी. कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे कुमारस्वामी ने कहा , ‘मेरी जिंदगी की यह बड़ी चुनौती है. मैं यह अपेक्षा नहीं कर रहा कि मैं आसानी से मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाऊंगा.’ आदि शंकराचार्य द्वारा पहला मठ स्थापित करने वाले स्थल श्रृंगेरी पहुंचे कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि देवी शारदाम्बे और जगदगुरू की कृपा से चीजें सुचारू रूप से चलेंगी. वहीं बीजेपी के कल ब्लैक डे मनाने की बात पर कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है और ब्लैक डे-व्हाइट डे कुछ भी मना सकती है.


शपथ ग्रहण समारेाह के आधिकारिक निमंत्रण से संकेत मिलते हैं कि कुमारस्वामी के अलावा कुछ अन्य कल शपथ ले सकते हैं. इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी. इससे पहले खबरें थीं कि कल केवल कुमारस्वामी शपथ लेंगे जबकि बाकी के सदस्य गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन के बाद शपथ लेंगे.