कांग्रेस का दावा- 'हरियाणा में खतरे में है खट्टर सरकार, हमारे संपर्क में हैं BJP-JJP के कई विधायक'
शैलजा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार भरोसा खो चुकी है और कांग्रेस राज्य में पॉलिटिकल वैक्यूम नहीं छोड़ेगी.हरियाणा में बीजेपी सरकार को फिलहाल जननायक जनता पार्टीऔर कई निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है.
![कांग्रेस का दावा- 'हरियाणा में खतरे में है खट्टर सरकार, हमारे संपर्क में हैं BJP-JJP के कई विधायक' Kumari Selja claims- Congress is trying to form government in Haryana कांग्रेस का दावा- 'हरियाणा में खतरे में है खट्टर सरकार, हमारे संपर्क में हैं BJP-JJP के कई विधायक'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/14165500/kumari-selja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: हरियाणा में किसान आंदोलन के बीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है. कुमारी शैलजा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. abp न्यूज़ से बात करते हुए शैलजा ने दावा किया कि बीजेपी, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और कई निर्दलीय विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. शैलजा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार भरोसा खो चुकी है और कांग्रेस राज्य में पॉलिटिकल वैक्यूम नहीं छोड़ेगी.
सत्ता पक्ष और सहयोगी पार्टी के विधायक कांग्रेस से संपर्क करते हैं- शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा, ''समय ऐसा आ गया है कि हरियाणा सरकार अब जनता का विश्वास खो चुकी है. अभी हाल ही में खुद सीएम खट्टर के गृह जिले में उनका जबरदस्त विरोध हुआ. ये वक्त को नहीं पहचानते हैं. जो हो रहा है, ये उस वास्तविक्ता से बहुत दूर हैं. कृषि प्रधान इस राज्य के लोग अब बीजेपी से दूर जा चुके हैं और इस बात को सभी लोग जानते हैं. चाहे वो सत्ता पक्ष या उनकी सहयोगी पार्टी के विधायक हों.'' उन्होंने आगे कहा, ''हमारा इन लोगों से संपर्क होता है. बात ये है कि आज पूरा प्रदेश बीजेपी की नीतियों से और इनकी कार्यशैली से नाराज है.'
इससे पहले कुमारी शैलजा ने आज ट्वीट कर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ''नए रोजगार सृजन में फेल हो चुकी भाजपा-जजपा सरकार के पास न कोई नीति है न नीयत. 34 हजार शिक्षकों की कमी के बावजूद कोई भर्ती नहीं. क्या बिना शिक्षकों के प्रदेश के छात्रों का भविष्य संवारेगी सरकार?''
जानिए हरियाणा विधानसभा का समीकरण क्या है.
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी सरकार को फिलहाल जननायक जनता पार्टीऔर कई निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां 40 सीटें जीती थीं. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने दस सीटें और निर्दलीय ने सात सीटें जीती थीं. कांग्रेस को इस चुनाव में 31 सीटें मिली थीं. जबकि अन्य के खाते में दो सीटें गईं थीं.
यह भी पढ़ें-
Corona Vaccine Update: आप किस राज्य से हैं? जानिए आपको फ्री में वैक्सीन लगेगी या नहीं
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए16 हजार 946 नए मामले, 198 लोगों की गई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)