एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटकः कुमारस्वामी ने राहुल गांधी से मुलाकात कर मांगी मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी
कुमारस्वामी ने कहा कि जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में सुरक्षित है.
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस़्वामी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में कुमारस्वामी ने उनसे आग्रह किया कि वह राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार पर जल्द फैसला करें. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में सुरक्षित है.
चारा घोटाला: लालू यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने रिम्स अस्पताल में इलाज कराने की दी इजाजत
गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात के दौरान कुमारस्वामी ने उन्हें गठबंधन सरकार के 100 दिनों के काम के बारे में जानकारी दी. मुलाकात के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह मंत्रिमंडल के विस्तार और बोर्डों के अध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में जल्द फैसला करें.’’
4 मंत्रियों को और मिल सकती है जगह: कुमारस्वामी
मौजूदा समय में कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में जेडी(एस) कोटे से 10 और कांग्रेस कोटे से 16 मंत्री हैं. फिलहाल मंत्रिमंडल में चार और मंत्रियों को जगह मिलने की गुंजाइश है. बता दें कि कुमारस्वामी ने गांधी से उस वक्त मुलाकात की है जब सिद्धरमैया के एक हालिया बयान से गठबंधन में मतभेद के संकेत मिले हैं. कल जेडी(एस)-कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक भी होने वाली है.
बिमस्टेक सम्मेलन LIVE: आपस में मिले सभी सात सदस्य देशों के नेता
सिद्धरमैया ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उनके इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘वह (सिद्धरमैया) एक नेता हैं. अगर वह मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताते हैं तो इसमें क्या गलत है.’’
कांग्रेस नेता खड़गे की राहुल को सलाह, कहा- 'RSS जहर है, इसे चख कर देखने की जरूरत नहीं'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement