Kunal Kamra Sarcastic Tweet On Ravindra Jadeja: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों अपने खेल को लेकर इतना सुर्खियों में नहीं हैं जितना वह अपनी पत्नी और बहन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ रही हैं तो उनकी बहन नयनाबा जडेजा (Nayanaba Jadeja) कांग्रेस की सदस्य हैं. इसी को लेकर अब कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने जडेजा पर तंज कसा है.
कुणाल कामरा ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "जडेजा सही मायने में दुनिया के महान ऑलराउंडर हैं. उनकी पत्नी रीवाबा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, बहन नयनाबा कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं और मुझे यकीन है कि रिटायरमेंट के बाद रवींद्र जडेजा आप में शामिल होंगे." हालांकि, उन्होंने इसके बाद दो हंसने वाले इमोजी का भी अपने इस ट्वीट में इस्तेमाल किया.
कुणाल कामरा ने केवल जडेजा को लेकर ही ट्वीट नहीं किया बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भी खिचाई की. उन्होंने कहा कि गंभीर ने 10 साल यह कहते हुए बिताए हैं एक आदमी को सारा श्रेय नहीं मिलना चाहिए, यह एक टीम एफर्ट है और फिर बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने इस ट्वीट में महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन यह पूरा बयान उन्हीं से जुड़ा हुआ है.
महेंद्र धोनी से कैसे जुड़ा है बयान
दरअसल, साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत के बाद हमेशा से महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ होती आई है. इसी पर गौतम गंभीर हमेशा से कहते रहे हैं कि कोई खेल जीतने का क्रेडिट एक ही व्यक्ति को नहीं देना चाहिए बल्कि पूरी टीम को इसका श्रेय मिलना चाहिए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्वीट को मजाक कि तरह लिया तो कई लोगों ने इस बात का विरोध भी किया है.
राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर ट्वीट करते हैं कामरा
कुणाल कामरा अक्सर ही राजनीतिक मुद्दों पर कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं. इस बार कॉमेडियन ने अपने निशाने पर भारतीय क्रिकेटरों को लिया. उन्होंने तीन सरकास्टिक ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने रविंद्र जडेजा और गौतम गंभीर पर तंज कसा है. उन्होंने जडेजा पर किए गए ट्वीट में एक और लाइन जोड़ते हुए लिखा खाने की टेबर पर राजनीति, धर्म और संविधान पर चर्चा न करें.
ये भी पढ़ें: