Building Collapse: मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी से 1 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत-बचाव में जुटी NDRF टीम
Building Collapsed in Kurla: मुंबई के कुर्ला में एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दमकल और पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
Mumbai 4-Storey building collapses: मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) के नाइक नगर (Naik Nagar) में एक 4 मंजिला पुरानी इमारत सोमवार देर रात गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई और अभी भी मलबे में कई लोग दब हुए है. मौके पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इससे पहले, इमारत गिरने (Building collapsed) की जानकारी होते ही दमकल (Fire brigade) और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. अभी तक 8 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. 20 से 25 लोगों अब भी फंसे हुए हैं.
Kurla, Mumbai | A 4-storey building collapses in Naik Nagar. Fire brigade team, police at the spot as rescue operation continues
— ANI (@ANI) June 27, 2022
As per BMC, 7 people rescued from under debris are in stable condition; 20 to 25 likely to be trapped under the debris. Rescue operation on pic.twitter.com/M9stC1eFh6
इमारत की ढहने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने हालात का जायजा लिया. साथ ही रेस्क्यू अभियान को तेज करने को कहा है. उनका कहना है कि 'लगभग 5-7 लोगों को बचाया गया है. सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद लोग यहां रह रहे थे. सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है. सुबह हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम करेंगे ताकि आस-पास के लोगों को परेशानी न हो.'
5-7 people rescued. All 4 buildings were issued notices, but people continue to live there. Our priority is to rescue everyone...In the morning we'll look into evacuation & demolition of these buildings so that nearby people aren't troubled: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/cEIA6R964w
— ANI (@ANI) June 27, 2022
मुंबई (Mumbai) में ढहने के कगार पर खड़ी इमारतों को लेकर बोलते हुए मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि पुरानी हो चली इमारतों को लेकर जब भी बीएमसी (BMC) नोटिस जारी करे उन्हें खाली कर देना चाहिए. वरना ऐसी घटनाएं होती रहेंगी, जोृ काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Crisis: क्या शरद पवार ने टाला सीएम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा? 5 दिन पहले ही छोड़ रहे थे मुख्यमंत्री का पद