नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तरप्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम श्रीलंका से आए विशेष अतिथियों को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्रीमोदी एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे. भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल होने के कारण कुशीनगर बौद्ध धर्म से जुड़े दक्षिण एशियाई देशों के यात्रियों के लिए तीर्थ स्थल और आकर्षण का केंद्र है.


बौद्ध भिक्षुओं को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री
एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महापरिनिर्वाण स्थल स्तूप और मंदिर के पास एक सभा को सम्बोधित भी करेंगे जिसमें श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु और श्रीलंका के मंत्रीगण मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद पर्यटन विभाग का एक प्रमोशनल कार्यक्रम भी होगा जिसमें बुद्धिस्ट सर्किट से जुड़े मुख्य टूर आपरेटर मौजूद रहेंगे. 


20% तक बढ़ सकता है इलाक़े का पर्यटन
कुशीनगर में पहले से ही बड़ी तादात में विदेशों से बौद्ध पर्यटक आते रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के अनुसार एयरपोर्ट के बन जाने से इसमें 20% पर्यटकों की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. एयरपोर्ट से सभी पर्यटकों को बहुत सुविधा हो जाएगी जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. 


श्रीलंका से आएगी पहली इनॉग्यरल फ़्लाइट
इनॉग्यरल फ़्लाइट के रूप में श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो से आई एक फ़्लाइट कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसमें 125 बौद्ध साधु और अन्य सरकारी मेहमान मौजूद होंगे. पर्यटकों के लिए ये फ़्लाइट इस बात का संकेत भी करेगी कि कुशीनगर की यात्रा अब कितनी आसान हो गई है 


कुशीनगर एयरपोर्ट के बारे में 
देश के एयरपोर्ट इंफ़्रास्ट्रकचर को मजबूत करने में ज़ोर शोर से जुटे एयरपोर्ट अथॉरिटी ओफ़ इंडिया ने ही कुशीनगर एयरपोर्ट को एक नए टर्मिनल के साथ डेवलप किय है. क़रीब 260 करोड़ रूपए की लागत से बना नया टर्मिनल 3600 स्क्वायर मीटर में फैला है. इस एयरपोर्ट पर  एक साथ 300 यात्रियों को सम्भालने की क्षमता मौजूद है. 


इन 8 देशों के यात्री सबसे अधिक आते हैं कुशीनगर
लुम्बिनी, गया, सारनाथ और कुशीनगर के बुद्धिस्ट सर्किट में कुशीनगर सेंटर पॉंईंट पर है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाने से अब पूरे बुद्धिस्ट सर्किट की तीर्थ यात्रा में कम समय लगेगा. बुद्धिस्ट सर्किट में लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिशा और वैशाली आते हैं. बुद्धिस्ट सर्किट में आने वाले तीर्थ स्थलों के लिए श्रीलंका, जापान, ताईवान, साउथ कोरिया, चीन, थाईलैंड, विएतनाम और सिंगापुर से तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में आते हैं. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते अब इलाक़े की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को काफ़ी मजबूती मिलेगी.


यूपी चुनाव से पहले 2 करोड़ लोगों को मिली सौगत
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ आसपास के 15 ज़िलों के क़रीब दो करोड़ यात्रियों को मिलेगा. इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी व पश्चिमी बिहार के उन नागरिकों को लाभ होगा जो नौकरी के लिए दूर के शहरों में रहते हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव हैं और चुनाव से पहले ये पीएम मोदी का यूपी की जनता को बड़ा तोहफा होगा. इस एयरपोर्ट से केले, स्ट्रॉबेरीऔर मशरूम की खेती करने वाले किसानों को भी काफ़ी लाभ मिल सकेगा. 


प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे से 10.40 बजे तक कुशीनगर एयरपोर्ट पर रहेंगे, 11.25 से 12.35 बजे तक महानिर्वाण मंदिर के कार्यक्रम में रहेंगे. 1.20 से 2.05 बजे तक विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Home Loan Tips: होम लोन के लिए करें आवेदन तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी


Multibagger Stock Tips: ये शेयर 20 अक्टूबर को दे सकते हैं मुनाफा, इन पर रखें नजर