Delhi: सेंट्रल दिल्ली के चाणक्यपुरी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां कुवैत दूतावास में एक सफाईकर्मी ने वहां कार्यरत एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी है. 


मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 70 वर्षीय अबू बकर के रूप में की गई है. महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी अबू बकर पर गुरुवार को FIR दर्ज कर लिया. जिसके उसे बिना किसी देरी के गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 


महिला के पति ने फोन कर पुलिस को दी जानकारी 


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) पर फोन कॉल आई, जिसके जरिए इस घटना की जानकारी मिली. कॉल करने वाले ने शख्स ने कथित घटना की सूचना देते हुए दावा किया कि वह 20 वर्षीय पीड़िता का पति है. उसने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. 


अधिकारी ने आगे बताया कि फोन पर शख्स ने बताया कि पिछले दो साल से दूतावास में कार्यरत अबू बकर लगातार काम करने के दौरान उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न कर रहा है.' घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 


पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच की शुरू


अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) अधिनियम की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत चाणक्यपुरी थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता को इस साल फरवरी में दूतावास में नौकरी मिली थी. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है.


ये भी देखिए: क्या फिर से एक हो जाएंगे NCP के बागी? अजित पवार की घर वापसी पर शरद पवार ने कह दी बड़ी बात